SC On Bulldozer Action: अब अगले हफ्ते तक करना होगा इंतजार, जानें क्या है कोर्ट का फैसला

उत्तर प्रदेश। SC On Bulldozer Action इस वक्त का बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट से सामने आया है जहां पर उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन को लेकर चल रही याचिकाओं पर अब अगले हफ्ते तक सुनवाई टल गई है जिसके बाद ही फैसला आ सकेगा।
जानें कोर्ट में क्या हुई सुनवाई
आपको बताते चलें कि, आज गुरुवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा. इस दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से पेश हुए वकील ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं पर जमीयत की तरफ से पेश हुए वकील नित्या रामकृष्णन और सी यू सिंह जमीयत ने दलीलें कोर्ट के सामने रखीं।
क्या दावे कर रही सरकार
आपको बताते चलें कि, यूपी सरकार ने दावा किया कि सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ लंबे अरसे से प्रशासनिक कार्रवाई चल रही थी. उसने बताया कि याचिकाकर्ता को तथ्यों की जानकारी नहीं है, यहां पर इस मामले में 3 दिन में हलफनामा देने के निर्देश जारी किए गए है।
0 Comments