SBI Customers: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है।
भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए ये अलर्ट जारी किया है जिससे सभी ग्राहकों को साइबर अपराधियों के खिलाफ सतर्क किया जा रहा है।
सरकारी बैंक SBI ने कहा है कि स्कैमर्स कस्टमर्स को फ्रॉड एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट का लालच देकर अपना शिकार बना रहे हैं।
बैंक ने कहा कि ग्राहकों को उनके मोबाइल पर एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करवाने के फ्रॉड मैसेज आ रहे हैं।
इस मैसेज में एक लिंक होता है जिसपर क्लिक करते ही कस्टमर के मोबाइल पर एपीके फाइल डाउनलोड हो जाता है।
बैंक अपने ग्राहकों से अनजान किसी भी ऐसे लिंक को खोलने और फाइल डाउनलोड करने से मना करता है।
जानें क्या होता है एपीके फाइल
एपीके का फुल फार्म एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK) होता है। एपीके एक प्रकार का एप्लिकेशन फ़ाइल है जिसका उपयोग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में डिवाइस पर ऐप्स शेयर करने और इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है हालांकि, अब इस फाइल का उपयोग फ्रॉड व्यक्ति लोगों को फंसाने और उनका मोबाइल हैक करने के लिए कर रहे हैं।
जोकि एक मिनिट में आपका पूरा अकाउंट खाली कर सकता है। इसके लिए आपको सर्तक रहने की आवश्यकता है और आपको ऐसी चीजों से बचने की जरुरत भी है।
X पर पोस्ट कर बैंक ने दी जानकारी
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1791851056260936028
SBI ने अपने एक्स हैंडल पर ये अलर्ट जारी किया है कि बैंक ने कहा कि फ्रॉड SBI रिवॉर्ड पॉइंट जिताने के लिए SMS और व्हाट्सएप पर एपीके लिंक भेज रहे हैं।
जिन्हें खोलने पर खतरा हो सकता है। एसबीआई ने स्पष्ट किया कि बैंक कभी भी SMS या व्हाट्सएप पर लिंक या एपीके नहीं भेजता है।
SBI अपने ग्राहकों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने या अज्ञात फ़ाइलों को डाउनलोड करने के खिलाफ चेतावनी भी देता है।
अगर ग्राहक ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करता है तो इसकी जिम्मेदारी उसी की होगी। SBI ने बताया की वह अपने कस्टमर लॉयलिटी प्रोग्रॅम के तहत रिवॉर्ड पॉइंट जारी करती है।
यह पॉइंट SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिए जाते हैं। एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 25 पैसे होती हैं। फ्रॉड लोग इसका गलत तरीके से उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आप भी करते हैं ट्रेन से सफर: तो अभी फोन में Save करें ये जरुरी 4 नंबर, मिनटों में होगी प्रॉब्लम सॉल्व