SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बच्चों को दी नई सुविधा, अब नाबालिग का भी खुल सकता है खाता, जानें डिटेल

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बच्चों को दी नई सुविधा, अब नाबालिग का भी खुल सकता है खाता, जानें डिटेलSBI: State Bank of India has given new facility to children, now minor can also open account, know details

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बच्चों को दी नई सुविधा, अब नाबालिग का भी खुल सकता है खाता, जानें डिटेल

नई दिल्ली।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI) एक बार फिर से अपने ग्राहकों को नई सुविधा देने जा रहा है। लेकिन एसबीआई यह खास सुविधा इस बार बच्चों के लिए लेकर आया है। इसमें बच्चों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन खाता खुलवाने की सुविधा दी जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस सुविधा का नाम पहला कदम और पहली उड़ान है। इन दोनों ही स्कीम में ना केवल बच्चों के खाते खोले जाएंगे। बल्की उन्हें एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी।

इस अकाउंट में खोले जाएंगे खाते
पहला कदम सेविंग अकाउंट खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है। इसमें नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता गार्जियन के तौर पर ज्‍वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं इस अकाउंट को बच्चें के पैरेंट्स या बच्चा खुद भी ऑपरेट कर सकता है। पहला कदम सेविंग अकाउंट में बच्चों के ना केवल अकाउंट खोले जाएंगे बल्की बच्चों को एटीएम की भी सुविधा दी जा रही है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पहली बार ऐसी सुविधाएं दी जा रही है जिसमें बच्चों के भी एकाउंट खोले जा रहे है साथ ही एटीएम कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी। यह कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा जिसकी मदद से 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। इसके अलवा इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें से एक दिन में 5,000 रुपये तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

पहली उड़ान
इस सेविंग अकाउंट के जरिए 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे जो अपना साइन कर पाए उनके अकाउंट खोले जाएंगे। इस अकाउंट में गार्जियन का कोई रोल नहीं होगा। यह अकाउंट पूरी तरह से नाबालिग के नाम से होगा। इस अकाउंट में बच्चों को एटीएम कार्ड की भी सुविधा दी जा रही है।

बता दें कि इन खातों के बारे में जानकारी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर भी ली जा सकती है। वहीं अकाउंट खुलवाने से पहले बच्चे के माता-पिता एक बार SBI के ब्रांच में जाकर संपर्क जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article