SBI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के लिए बैंक में जाने का सपना हर किसी का होता है जिसमें युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है जी हां अब बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले अप्लाई कर सकते है जिसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार एसबीआई में 54 पद पर भर्ती की जाएगी।
29 दिसंबर है अंतिम तिथि
आपको बताते चलें कि, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2022 है जिसके लिए इस आयोजन में अभियान के तहत 54 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें रेगुलर और संविदा दोनों के पद शामिल हैं। यहां पर परीक्षा में अप्लाई करने वाले छात्रों को अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे कर सकते है अप्लाई
आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा आवेदन करने के लिए आप इन स्टेप फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- स्टेप 6: इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म जमा करें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें