SBI New Rules: SBI यूजर्स के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएंगे पैसे भेजने के नियम, जानिए अकाउंट होल्डर्स पर कितना पड़ेगा असर?

SBI New Rules 2025 mCash Service Closed : भारतीय स्टेट बैंक 1 दिसंबर 2025 से mCASH सर्विस बंद कर रहा है। ग्राहक अब इस फीचर से पैसे न भेज सकेंगे, न क्लेम कर पाएंगे। UPI, NEFT, RTGS और IMPS का उपयोग करें।

SBI New Rules 2025 mCash Service Closed

SBI New Rules 2025 mCash Service Closed

SBI New Rules 2025 mCash Service Closed : भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। बैंक के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 से mCASH सर्विस स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, जिसके बाद ग्राहक इस फीचर का इस्तेमाल न तो पैसे भेजने और न ही क्लेम करने के लिए कर पाएंगे। यह सुविधा 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइनएसबीआई और योनो लाइट ऐप पर उपलब्ध रहेगी। इसके बाद इसे पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?

SBI की mCASH सर्विस के माध्यम से ग्राहक बिना लाभार्थी (Beneficiary) जोड़ें केवल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के आधार पर पैसे भेज सकते थे, लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। यानी अब थर्ड पार्टी को पैसे भेजने से पहले बेनिफिशियरी ऐड करना या फिर UPI, IMPS, NEFT या RTGS जैसे विकल्पों का उपयोग करना होगा। बैंक का कहना है कि ये सभी विकल्प अधिक सुरक्षित, तेज और विश्वसनीय हैं, इसलिए आगे ग्राहकों को इन्हीं माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए।

[caption id="attachment_931697" align="alignnone" width="1154"]SBI New Rules 2025 mCash Service Closed SBI की mCASH सर्विस बंद[/caption]

SBI ने क्यों लिया यह निर्णय?

डिजिटल पेमेंट सिस्टम लगातार विकसित हो रहा है और UPI के माध्यम से लेनदेन देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है। सुरक्षा, सुविधा और त्वरित प्रोसेस को प्राथमिकता देते हुए SBI ने अपनी पुरानी सर्विस mCASH को बंद करने का फैसला लिया है। इससे ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बेहतर पेमेंट इकोसिस्टम उपलब्ध कराया जा सकेगा।

क्या है mCASH और कैसे काम करती थी यह सर्विस?

mCASH एक डिजिटल फंड ट्रांसफर सुविधा थी, जिसके जरिए SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स बिना बेनिफिशियरी जोड़े केवल मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस की सहायता से पैसे भेज सकते थे। पैसे भेजने के बाद प्राप्तकर्ता को SMS या Email के माध्यम से सुरक्षित लिंक और 8 अंकों का पासकोड मिलता था, जिसकी मदद से वह किसी भी बैंक खाते में यह राशि क्लेम कर सकता था। यही इसके सबसे आकर्षक फीचर्स में से एक था।

[caption id="attachment_931699" align="alignnone" width="1082"]SBI New Rules 2025 mCash Service Closed डिजिटल फंड ट्रांसफर[/caption]

अब कैसे करें सुरक्षित ऑनलाइन फंड ट्रांसफर?

mCASH हटने के बाद बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे निम्न माध्यमों का उपयोग करें -

  • UPI (BHIM, SBI Pay, GPay, Paytm आदि)
  • IMPS
  • NEFT
  • RTGS

आज के समय में UPI सबसे तेज, आसान और 24×7 उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों में से एक है, जिसमें न तो बेनिफिशियरी जोड़ने की जरूरत है और न ही लंबी प्रक्रिया का इंतजार करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:  Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर का नया CCTV फुटेज आया सामने, अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर 2 FIR दर्ज

UPI से पैसे कैसे भेजें? (संक्षिप्त प्रक्रिया)

SBI ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे ‘BHIM SBI Pay’ ऐप का उपयोग करें। ऐप में लॉगिन करने के बाद VPA (UPI ID), खाता नंबर + IFSC या QR स्कैन के जरिए तुरंत भुगतान किया जा सकता है। सिर्फ UPI पिन दर्ज करते ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है। SBI द्वारा mCASH सर्विस बंद करना एक बड़ा बदलाव जरूर है, लेकिन डिजिटल पेमेंट सिस्टम में आने वाले नए और सुरक्षित विकल्पों को देखते हुए यह निर्णय पूरी तरह आधुनिक और ग्राहक हित में माना जा रहा है।

बैंक का लक्ष्य उपयोगकर्ताओं को तेजी, सुरक्षा और आसान भुगतान अनुभव देना है, जिसमें UPI सबसे बड़ी भूमिका निभा रहा है।ग्राहकों को सलाह है कि 30 नवंबर 2025 से पहले यदि mCASH में कोई पेंडिंग लिंक या क्लेम हो तो तुरंत पूरा कर लें और आगे के लिए UPI सहित अन्य विकल्पों पर स्विच कर जाएं।

ये भी पढ़ें:  PM Kisan Samman Nidhi Kist: इस दिन जारी होगी PM किसान योजना की 21वीं किस्त, अगर नहीं कराया ये काम.. तो अटक जाएगी राशि !

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article