SBI Amrit Vrishti Scheme vs Other Bank FD: आज के समय में सुरक्षित भविष्य को लेकर हर कोई एफडी में निवेश करना चाहता है। ऐसे में सबसे पहला भरोसा बनता है देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI पर। जी हां इसी भरोसे को आगे बढ़ाते हुए एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए एक और खास एक नई टर्म डिपॉजिट स्कीम स्कीम लेकर आया है, जिसमें ग्राहकों को 444 दिन के निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा।
आइए जानतें हैं आखिर क्या है ये ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम (SBI Amrit Vrishti) और कैसे मिल सकता है इसका फायदा। साथ ही जानेंगे 444 दिनों की अपेक्षा और कौन सी बैंक हैं जो इससे कम यानी 400 दिनों में 7.75% ब्याज दे रही हैं।
444 दिनों में कितना मिलेगा ब्याज
आपको बता दें हाल ही में SBI ने जो 444 दिनों की ‘अमृत वृष्टि स्कीम’डिपॉजिट स्कीम लॉन्च (SBI Amrit Vrishti in hindi) की है ये स्कीम आकर्षक ब्याज दर के कारण ये स्कीम चर्चा में है।
यदि आप भी 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम पर FD कराते हैं तो इसमें आपको 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा आप यदि सीनियर सिटीजन को इस पर आपको .50% एक्स्ट्रा ब्याज यानी टोटल 7.75% सालाना ब्याज मिलेगा।
ये है योजना का लाभ उठाने की आखिरी डेट
आपको बता दें टर्म डिपॉजिट स्कीम एक तय समय के लिए होती हैं यदि आप भी इस डिपॉजिट स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 31 मार्च 2025 तक का समय है। यानी इस स्कीम में निवेश अगले साल 31 मार्च तक डिपोजिट किया जा सकता है।
इन बैंकों में 444 से भी कम दिनों में मिलेगा
444 दिन वाला ब्याज, 400 दिन में देगी ये बैंक
वैसे तो एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम सीनियर सिटीजन को ज्यादा लाभ मिल रहा है लेकिन यदि आप और बैंकों में भी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ इस स्कीम में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो हम आपको दूसरे बैंकों में चलने वाली डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताते हैं। सबसे खास बात ये हैं कि इन बैंकों में आपको SBI की अमृत वृष्टि स्कीम जितना ब्याज मात्र 400 दिनों की डिपॉजिट स्कीम में मिल जाएगा। इसमें अगर आप सुपर सीनियर सिटीजंस हैं तो इसका विशेष फायदा मिल सकता है।
इंडियन बैंक की 400 दिन वाली स्कीम
इंडियन बैंक में ग्राहकों के लिए 400 दिनों की एफडी स्कीम है। IND SUPER 400 DAYS के नाम से चलने वाली इस स्कीम में एफडी कॉलेबल विकल्प के साथ मिलती है। आपको बता दें कॉलेबल एफडी (FD) से मतलब उन स्कीम से होता है जिसमें आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है। यानी इस स्कीम के मैच्योर होने के पहले ही विडॉल किया जा सकता है।
400 दिन की इस एफडी में आप 10,000 से लेकर 3 करोड़ रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें सामान्य नागरिकों, सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर दिया जाता है।
इसमें सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 8 प्रतिशत फीसदी ब्याज मिलेगा। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 हैं।
BOB की मॉनसून धमाका डिपॉजिट स्कीम
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB के ग्राहक हैं तो इसमें आपको 399 दिनों की मॉनसून धमाका डिपॉजिट स्कीम के बारे में पता होना चाहिए। दरअसल बैंक द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में भी आम ग्राहकों को 7.25% ब्याज, सीनियर सिटीजन को .50% एक्स्ट्रा ब्याज यानी 7.75% ब्याज दिया जा रहा है।
444 दिनों की केनरा बैंक स्कीम
केनरा बैंक भी SBI की तरह ही 444 दिनों की टर्म डिपॉजिट स्कीम अपने ग्राहकों को दे रहा है। इस कॉलेबल स्कीम में 3 करोड़ तक का निवेश किया जा सकता है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा दी जाती है। एसबीआई (SBI) की अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti) की तरह ही ये ब्याज ऑफर कर रही है। इसमें आम ग्राहकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है।
पीएनबी की 400 दिन वाली एफडी
यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक PNB में हैं तो इसमें बैंक अपने ग्राहकों को 400 दिनों की टर्म डिपॉजिट स्कीम (PNB Term Deposit Scheme) ऑफर करता है। इसमें आम ग्राहकों को 7.25% सालाना ब्याज तो वहीं सीनियर सिटीजन को .50% एक्स्ट्रा ब्याज के साथ 7.75% मिलता है इतना ही नहीं सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% ब्याज मिलता है।
यदि आपकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है तो इस कंडीशन में इन लोगों को सुपर सीनियर सिटीजन में गिना जाता है। आप इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ तक की एफडी करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: