नई दिल्ली। SBI FD Rate अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। fd rate दरअसल बैंक ने एक बड़ा तोहफा देते finence news हुए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। business news जिसके बाद अब इस बैंक के ग्राहकों को अन्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज मिलने वाला है। चलिए जानते हैं बैंक द्वारा ये ब्याज की बढ़ोत्तरी किन—किन स्कीमों में की गई है।
एफडी पर बढ़ाई ब्याज —
आपको बता दें बीते सप्ताह रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा किया गया था। जिसके बाद अब SBI FD Rate स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा करते हुए ग्राहकों को खुश कर दिया है। बैंक द्वारा ये बढ़ोत्तरी 211 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर की गई है। SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में इजाफा किया है। आपको बता दें स्टेट बैंक ने दो करोड़ रुपये के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। आपको बता दें इसके लिए नई दरें 13 दिसंबर यानि मंगलवार से ही प्रभावी हो गई हैं। इसके लिए आपको जानना जरूरी है कि ब्याज दरें नए डिपॉजिट और और रिन्यूअल फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू भी होंगी। इसकी जानकारी स्टेट बैंक द्वारा अपनी वेबसाइट पर दे दी गई है।
इस तरह की होगी FD की नई ब्याज दरें —
7 दिनों से 45 दिनों के बीच की SBI की FD पर अब आपको 3 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
46 दिन से 179 दिन के बीच की FD पर 3.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।
180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है।
211 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है।