SBI Credit Card Offer: 2 रुपए में मिलेगी भोपाल स्टेशन लाउंज में ये प्रीमियम सुविधा, जानें कैसे ?

SBI Credit Card Offer: SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को भोपाल रेलवे स्टेशन के एग्जीक्यूटिव लाउंज में सिर्फ ₹2 में बुफे और प्रीमियम सुविधा मिलेगी। रिजर्व टिकट पर यात्री 2 घंटे रुक सकते हैं।

SBI Credit Card Offer: 2 रुपए में मिलेगी भोपाल स्टेशन लाउंज में ये प्रीमियम सुविधा, जानें कैसे ?

SBI Credit Card Lounge Offer: भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब यहां के एग्जीक्यूटिव लाउंज में सिर्फ 2 रुपए खर्च कर बुफे का आनंद लिया जा सकेगा। यह सुविधा फिलहाल केवल SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए शुरू की गई है। आने वाले समय में देश के अन्य 13 प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड धारकों को भी यह ऑफर उपलब्ध होगा।

आईआरसीटीसी के रीजनल हेड राजा भट्टाचार्य ने बताया कि यह योजना बैंकों की ओर से यात्रियों को दिए जा रहे विशेष ऑफर्स का हिस्सा है। प्रोजेक्ट के तहत क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को बेहद कम दाम पर लाउंज और बुफे की सुविधा दी जाएगी।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी यात्रियों को?

[caption id="attachment_901062" align="alignnone" width="772"]publive-image क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी यात्रियों को?[/caption]

  • 2 रुपए में बुफे मील
  • सुबह आने वाले यात्रियों को ब्रेकफास्ट
  • दोपहर में लंच
  • शाम को डिनर
  • 2 घंटे तक लाउंज में रुकने की सुविधा
  • मसाज चेयर का उपयोग
  • आरामदायक बैठने की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म-1 की ओर स्थित लाउंज में
  • इससे यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करते समय एक बेहतर और प्रीमियम अनुभव मिलेगा।

किन्हें मिलेगी यह सुविधा?

केवल रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

बिना रिजर्व टिकट वाले यात्री लाउंज या बुफे का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

कितनी बार मिल सकेगा लाभ?

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड धारक:

तीन महीने में दो बार इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

साधारण क्रेडिट कार्ड धारक:

तीन महीने में एक बार ही इसका फायदा उठा पाएंगे।

अभी किनके लिए उपलब्ध और आगे किसे मिलेगी सुविधा?

ये भी पढ़ें : Gold Price Today: तीसरे नवरात्र पर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव भी बढ़ें, जानें आज का ताजा रेट

फिलहाल यह ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए लागू है। लेकिन जल्द ही निम्नलिखित बैंकों के क्रेडिट कार्ड धारकों को भी यह सुविधा मिलेगी:

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • केनरा बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एयू स्माल फाइनेंस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • इंडियन बैंक
  • आरबीएल बैंक
  • आईडीबीआई बैंक

यात्रियों को क्या फायदा होगा?

रेलवे स्टेशनों पर लंबा इंतजार यात्रियों के लिए अक्सर परेशानी भरा होता है। ऐसे में कम कीमत पर प्रीमियम लाउंज और भोजन की सुविधा यात्रियों को आराम और सुकून देगी। इससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा और रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 19: बसीर अली की पर्सनल लाइफ पर उनकी करीबी दोस्त ने किया खुलासा, बताया ‘बेकार बॉयफ्रेंड’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article