Advertisment

SBI Best Policy: केवल 500 रुपए में एसबीआई की ये पॉलिसी देगी 1 करोड़ तक का सुरक्षा कवर, बुजुर्ग भी ले सकते हैं लाभ

SBI General Insurance: केवल 500 रुपए में अपने परिवार को 1 करोड़ तक का सुरक्षा कवर दे सकते हैं. SBI जनरल की ये पॉलिसी खरीद कर ले सकते हैं लाभ

author-image
Rohit Sahu
SBI Best Policy: केवल 500 रुपए में एसबीआई की ये पॉलिसी देगी 1 करोड़ तक का सुरक्षा कवर, बुजुर्ग भी ले सकते हैं लाभ
SBI General Insurance: आज के समय में जीवन की सुरक्षा को लेकर हर कोई चिंतिंत रहता है. माता पिता की बढ़ती उम्र के साथ उनके स्वास्थ्य की चिंता और युवाओं में दुर्घटना और जीवन की बढ़ती अनिश्चितता में एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. इसके तहत आप प्रति माह 500 रुपये से 1000 रुपये में अपने परिवार को 1 करोड़ तक का इंश्योरेंस ले सकते हैं.
Advertisment

SBI 500 रुपए में दे रहा 1 करोड़ का कवर 

SBI जनरल का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (SBI General Personal Accident Policy) में 500 रुपए 1 करोड़ रुपए तक का कवर मिल सकता है. इस दुर्घटना पॉलिसी (SBI G Personal Accident Policy) के तहत न्यूनतम कवरेज 1,00,000 रुपये है. जबकि अधिकतम कवरेज 1,00,00,000 रुपये है. यह पैसा दुर्घटना में मृत्यु के स्थिति में परिवार के नामिनी सदस्य को मिलता है. वहीं गंभीर दुर्घटना में घायल होने भर भी यह राशि मिलती है. इसका लाभ/PTD के लिए बीमित राशि मासिक सकल आय के 120 गुना या लाभकारी रोजगार/व्यवसाय से वार्षिक सकल आय के 10 गुना तक सीमित है.

18 से 65 साल के लोग खरीद सकते हैं पॉलिसी

इस पॉलसी (SBI Policy) को 18 से 65 वर्ष के बीच की आयु वाला कोई भी व्यक्ति अपने लिए या अपने जीवन साथी के लिए ले सकता है. इसमें बच्चों, माता पिता और सास-ससुर को नामिनी बनाया जा सकता है. पॉलिसी खरीदने के लिए आपको एसबीआई जनरल की नजदीकि शाखा में जाना होगा. वहां इंश्योरेंस अधिकारी से मिलकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट देकर पॉलिसी खरीद सकते हैं.

पॉलिसी में मिलेंगे ये फायदे

यह पॉलिसी सेल्फ एंमलाय, नौकरीपेशा, और व्यावसायिक वर्ग के लिए डिज़ाइन की गई है. जिसमें अस्पताल में इलाज, एंबुलेंस समेत अन्य शुल्क ऐड-ऑन कवर मिलता है. पॉलिसी में ग्राहकों को कुछ बोनस भी मिलता है. स्थायी कुल विकलांगता (पारमानेंट टोटल डिसेबिलिटी - PTD) पर भी पैसा पॉलिसी धारक को मिलता है. एक्सीडे के कारण मृत्यु और विकलांगता होने पर भी पॉलिसी कवर राशि प्रदान करती है.

Advertisment

इन मामलों में नहीं मिलता पैसा

आत्महत्या से मृत्यू, आत्महत्या के प्रयास में डिसेबिलिटी के मामले में  पॉलिसी पैसा नहीं देती है. खुद के द्वारा लगी चोट, शराब के नशे में और दवाओं के प्रभाव में एक्सीडेंट या मौत होने पर कोई राशि नहीं मिलेगी. गुंडागर्दी या लड़ाई जगड़े में घायल होने या मृत्यु होने पर भी राशि नहीं मिलेगी. किसी अपराध के कार्य, या नागरिक अशांति में भाग लेने के कारण भी पॉलिसी स्वत: समाप्त हो जाएगी. घातक गतिविधियां जैसे स्काई डाइविंग, पैराशूटिंग, स्कूबा डाइविंग, बंजी जंपिंग आदि के दौरान मौत होने पर भी कोई कवर नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया को कोर्ट से बड़ा झटका, चार दिनों की रिमांड पर EOW को सौंपा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें