SBI Bank: कोरोना संकट के बीच SBI का मुनाफा 80% बढ़ा, बैंक ने की 4 रुपये/शेयर डिविडेंड की घोषणा

SBI Bank: कोरोना संकट के बीच SBI का मुनाफा 80% बढ़ा, बैंक ने की 4 रुपये/शेयर डिविडेंड की घोषणा, SBI Banks profits rise 80 amid Corona crisis bank announces Rs 4 share dividend

SBI Bank: कोरोना संकट के बीच SBI का मुनाफा 80% बढ़ा, बैंक ने की 4 रुपये/शेयर डिविडेंड की घोषणा

नई दिल्ली। (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल शुद्ध मुनाफा मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 6,450.75 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि बुरे कर्ज में कमी के चलते उसका मुनाफा बढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर बाजार को बताया कि 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 3,580.81 करोड़ रुपये था।

नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 27,067 करोड़

बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 81,326.96 करोड़ रुपये हो गई, जो 2019-20 की समान अवधि में 76,027.51 करोड़ रुपये थी। समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 7,270.25 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,557.49 करोड़ रुपये था। बैंक का कुल एनपीए (गैर-निष्पादित आस्तियां) 31 मार्च 2021 को कुल अग्रिमों के मुकाबले 4.98 प्रतिशत था, जबकि 2020 की समान अवधि में यह 6.15 प्रतिशत था।

11,051 करोड़ की प्रोविजनिंग

इसी तरह शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी 31 मार्च 2021 को घटकर 1.50 प्रतिशत रह गया, जो इससे एक साल पहले की अवधि में 2.23 प्रतिशत था। बैंक का एकल लाभ वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 41 प्रतिशत बढ़कर 20,110.17 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,488.11 करोड़ रुपये था। बैंक को बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए चार रुपये प्रति शेयर या अंकित मूल्य पर 400 प्रतिशत का लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश का भुगतान 18 जून 2021 को होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article