SBI BANK SERVICES: 10 और 11 जुलाई को प्रभावित रहेंगी ये सेवाएं, जानिए डिटेल

SBI Bank Services: These services will be affected on July 10 and 11, know the detailsSBI BANK SERVICES: 10 और 11 जुलाई को प्रभावित रहेंगी ये सेवाएं, जानिए डिटेल

SBI BANK SERVICES: 10 और 11 जुलाई को प्रभावित रहेंगी ये सेवाएं, जानिए डिटेल

नई दिल्ली। अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और डिजिटल लेनदेन करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कुछ सर्विसज 10 और 11 जुलाई को प्रभावित रहने वाली है। इससे डिजिटल लेनदेन में कुछ दिक्कते आ सकती है। एसबीआई (SBI) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि मेंटेनेंस काम के चलते 10 और 11 चुलाई को बैंक की कुछ डिजिटल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1413418472130846723

यह सेवाएं रहेंगी प्रभावित

एसबीआई बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग,यूपीआई और योनो सर्विसेज काम नहीं करेंगी।

आज से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक़
इस महीने जुलाई में बैंक पूरे 15दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। जुलाई में बैंक कर्मियों को त्योहार के लिए 9 छुट्टियां दी गई है। इसके अलावा 6 छुट्टियां शनिवार और रविवार की है। कुल मिलाकर बैंक में 15 दिनों तक काम काज बंद रहेगा। हालांकि यह 9 छुट्टियां राज्यों के हिसाब दी गई है जिस राज्य में छुट्टी होगी केवल उसी राज्य के बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article