SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी काम, थोड़ी देर में बंद होने जा रही बैंक की कई डिजिटल सेवाएं

SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी काम, थोड़ी देर में बंद होने जा रही बैंक की कई डिजिटल सेवाएं, SBI Bank Alert customers should now take up necessary work many digital services of bank going to be closed

SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी काम, थोड़ी देर में बंद होने जा रही बैंक की कई डिजिटल सेवाएं

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की डिजिटल सेवा आज रात 10.15 बजे से पौने 2 बजे तक बंद रहेगी। मेंटिनेंस की वजह से सेवाओं को बंद रखा जाएगा। इससे योनो और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वालों पर असर होगा। बैंक ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।

एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि आज रात एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सर्विसेज बंद रहेंगी। एसबीआई के मुताबिक आज शुक्रवार 7 मई की रात 10:15 बजे से 8 मई की रात 01:45 बजे (आज की रात 12 बजे से पौने दो बजे) तक मेंटेनेंस एक्टिविटीज के चलते ये सेवाएं बंद रहेंगी।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1390283284551127040

रात में शुरू होगा मेंटिनेंस

बैंक ने कहा कि आज रात से यह मेंटिनेंस का काम शुरू होगा जो मध्य रात्रि तक चलेगा। इससे एसबीआई की बैंकिंग सेवाओं पर असर होगा। इस दौरान बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article