SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी काम, थोड़ी देर में बंद होने जा रही बैंक की कई डिजिटल सेवाएं

SBI Bank Alert: SBI ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी काम, थोड़ी देर में बंद होने जा रही बैंक की कई डिजिटल सेवाएं

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की डिजिटल सेवाएं 21 मई से लेकर 23 मई तक कुछ साख समय में प्रभावित रहेंगी। SBI ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर बयाता कि वे लगातार 3 दिन कुछ समय के लिए इंटरनेट बैंकिंग, UPI सर्विसेज और YONO ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने कहा कि वह अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म (Digital Banking Paltform) को अपग्रेड कर रहा है, जिस बजह से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। बैंक ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।

एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 21 मई को रात 10.45 बजे से 22 मई को रात 1.15 बजे और 23 मई को रात 2.40 बजे से सुबह 6.10 बजे तक मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योना लाइट और यूपीआई पर बैंकिंग की सुविधाएं नहीं मिलेंगी। बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया है।

रात में शुरू होगा मेंटिनेंस

बैंक ने कहा कि आज रात से यह मेंटिनेंस का काम शुरू होगा जो मध्य रात्रि तक चलेगा। इससे एसबीआई की बैंकिंग सेवाओं पर असर होगा। इस दौरान बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।

देश का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password