नई दिल्ली। SBI ATM Plan अगर आप घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो और SBI ATM Franchise business: आपके दिमाग में कोई आइडिया नहीं आ रहा है तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं एक धांसू प्लान। जी हां दरअसल एसबीआई के एटीएम प्लान द्वारा आप घर बैठे 60 हजार रूपए तक कमा सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे। SBI ATM Franchise business: एसबीआई एटीएम की बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर आप बड़ा पैसा कमा सकते हैं।
बैंक देती है ठेका —
आपको बता दें बैंक कभी भी खुद बैंक का एटीएम स्थापित नहीं करती है। इसके लिए विभिन्न कंपनियों को एटीएम इंस्टॉल करने का ठेका दिया जाता है। अगर आप भी एटीएम इंस्टॉल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं इसके लिए क्या प्रोसेस है।
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के क्या हैं नियम —
- एटीएम खोलने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग फिट जगह होना जरूरी है।
- आप जहां एटीएम खोल रहे हैं उसके 100 मीटर के दायरे में कही और एटीएम नहीं होना चाहिए।
- एटीएम जहां खोला जाना है वह ग्राउंड फ्लोर होना चाहिए।
- उस जगह पर लाइट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती हो।
- 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- जहां एटीएम खोला जाना है वहां रोजाना प्रतिदिन 300 लेनदेन की हो।
- एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
- V-SAT स्थापित करने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।
ये दस्तावेज हैं जरूरी —
- आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- पता प्रमाण – राशन कार्ड, बिजली बिल
- बैंक खाता और पासबुक
- फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
- अन्य दस्तावेज
- जीएसटी नंबर
- वित्तीय दस्तावेज
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन —
एटीएम बैंक कभी खुद नहीं खुलवाती। इसके लिए कंपनियों को ठेका दिया जाता है। यदि आप भी एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आपको बता दें कि एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग हैं।
इन कंपनियों से हैं अनुबंध —
आपको बता दें एसबीआई का जिन कंपनियों से अनुबंध है उसमें टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुथूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंडिया वन एटीएम (India One ATM) शामिल हैं। इनके पास मुख्य रूप से भारत में एटीएम स्थापित करने का एग्रीमेंट है। अगर आप एटीएम की फ्रेंचआइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन कंपनियों में से जिस कंपनी में चाहे उनकी वेबसाइटों पर जाकर ऑनलाइन लॉग इन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर करना होगा।
ये हैं आधिकारिक वेबसाइट
- टाटा इंडिकैश – www.indicash.co.in मुथूट
- एटीएम – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- इंडिया वन एटीएम – india1atm.in/rent-your-space
इतनी सिक्योरिटी मनी करनी होगी जमा —
आपको बता दें इन कंपनियों में से टाटा इंडिकैश (Tata Indicash) कंपनी की गिनती सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनियों में होती है। अगर आप इससे फ्रेजआइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख की सुरक्षा यानि सिक्योरिटी डिपोजिट करना होगी। जो रिफंडेबल होगी। इसके अलावा आपको 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में भी जमा करने होंगे। ऐसे कुल मिलाकर आपको 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
इतने रूपए की हर महीने होगी कमाई —
फ्रेंचआईजी लेने के बाद कमाई की बात करें तो बैंक द्वारा हर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रूपए और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। यानि रिटर्न की बात करें तो निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50% के बीच होता है।
ऐसे समझें गणित —
मान लीजिए आपके द्वारा खोले गए एटीएम से रोजाना 250 लेनदेन हुए। जिसमें 65 प्रतिशत नकद,35 प्रतिशत गैर-नकद लेनदेन शामिल हैं। तो इस कंडीशन में आपको हर महीने 45 हजार रुपए की कमाई होगी। वहीं अगर यही ट्रांजेक्शन बढ़कर 500 ट्रांजैक्शन होता है तो इस स्थिति में ये कमाई डबल से भी ज्यादा यानि करीब 88-90 हजार तक पहुंच जाएगी।