SBI में 8500 पदों की भर्ती, आज से शुरू ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

SBI Apprentice job 2020: कोरोना काल में एक तरफ सभी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक लोगों को नौकरी देने के लिए भर्तियां निकाल रहा है। SBI भारतीय स्टेट बैंक ने 8500 से ज्यादा भर्तीयां निकाली है। तो जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो वे जल्द आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) ने 8500 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो आवेदक इन पदों के लिए पात्र हैं वे 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। बैंक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी।
अप्रेंटिस भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया
SBI की अप्रेंटिस भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया के माध्यम में जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उनको संबंधित राज्य और जिलों के ब्रांच में तैनाती की जाएगी। बता दें कि इस अप्रेंटिस की अवधि 3 सालों के लिए होगी।
सैलरी ( Salary )
अप्रेंटिस के दौरान प्रशिक्षुओं को पहले साल में 15000 रुपए प्रतिमाह, दूसरे साल में 16500 रुपए प्रतिमाह और तीसरे साल में 19000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
योग्यता ( Education qualification )
आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदनकर्ताओं को 31 अक्टूबर 2020 से पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक पूरा करना चाहिए।
आयु सीमा ( Age limit )
अभ्यर्थियों की उम्र 31.10.2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 01.11.1992 से पहले और 31/10/2000 के बाद नहीं होना चाहिए। पूरी जानकारी के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
0 Comments