SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, लोन देने के नाम पर आए कॉल, तो ना उठाएं, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, लोन देने के नाम पर आए कॉल, तो ना उठाएं, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

Online Fraud: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को फेक लोन कॉल्स को लेकर आगाह किया है। एसबीआई ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से कहा है कि अगर कोई आपसे एसबीआई लोन फाइनेंस लिमिटेड या ऐसी ही किसी अन्य कंपनी से संपर्क करता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका एसबीआई से कोई लेना-देना नहीं है। बैंक का कहना है कि ये लोग झूठे लोन ऑफर्स देकर हमारे ग्राहकों के साथ ठगी की कोशिश कर रहे हैं।

SBI का कहना है कि अगर आपको लोन चाहिए तो बैंक से लें

SBI ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को लोन चाहिए तो आपको अपने करीबी एसबीआई ब्रांच में जाना चाहिए और बिचौलियों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए। बैंक के अनुसार बैंक कि ऐसी कोई कंपनी नहीं है और न ही बैंक लोन किसी को लोन के लिए कॉल करता है।

पर्सनल डिटेल्स शेयर न करन की भी दी सलाह

SBI ने कहा है कि थिंकेश्वर हमेशा अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को निजी रखते हैं। वह हमेशा अपनी पर्सनल डिटेल किसी के भी साथ शेयर करने से पहले दो बार सोचते हैं। इसके अलावा अगर इस तरह का कोई केस होता है तो उसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर करते हैं। इसके साथ ही एसबीआई ने अपना पैन (PAN) डिटेल्स, INB क्रेडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, UPI पिन, ATM कार्ड नंबर, एटीएम पिन और UPA वीपीए किसी के साथ शेयर न करने को कहा है।

बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

- कभी भी किसी के साथ अपनी पर्सनल बैंकिंग डिटेल सांझा न करें।
- अपने खाते के पासवर्ड को लगातार बदलें।
- कभी भी फोन, ईमेल या एसएमएस पर अपने इंटरनेट बैंकिंग डिटेल किसी को न बताएं।
- कभी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
- किसी भी बैंक से संबंधित जानकारी के लिए हमेशा SBI की अधिकृत वेबसाइट पर निर्भर रहें।
- धोखेबाजों के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों या निकटतम SBI ब्रांच को रिपोर्ट करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article