SBI Alert क्या आपके खाते से भी स्टेट बैंक आफ इंडिया ने बिना किसी सूचना या ट्रांजेक्शन के 147.5 रुपए काट लिया हैं। तो यहां आज आपको बता रहे हैं कि बैंक आखिर ऐसा क्यों करता है और इसके पीछे क्या वजह है। दरअसल, भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में करोड़ों लोगों के सेविंग अकाउंट हैं। इन ग्राहकों के लिए दी जाने वाल सुविधाओं में और बढ़ोत्तरी करने के लिए बैंक कुछ न कुछ बदलाव अपनी कार्यप्रणाली में करता रहता है। इन्हीं सुविदाओं के बीच बैंक द्वरा सेविंग अकाउंट होल्डर्स के खाते से कई बार 147.5 रुपए काट लिए जाते हैं, जिसका मैसेज देखकर कई बार ग्राहकों के बैंक की इस हरकत पर गुस्सा भी आता है, लेकिन आज यहां हम आपको बता दें कि आखिर बैंक ऐसा क्यों करता है। SBI
जरूर पढ़ें – credit card – debit card rule : क्रेडिट-डेबिट कार्ड की यह है प्रक्रिया, सुविधा ऑनलाइन है उपलब्ध
दरअसल, एसबीआई में करोड़ों बचत खाताधारक हैं। प्रत्येक खाताधारक के पास कम से कम एक डेबिट कार्ड है। इसे एटीएम कार्ड के रूप में भी जाना जाता है। ऐसे खाताधारकों को कई बार एसएमएस मिलता है कि एसबीआई ने आपके बैंक खाते से 147.5 रुपए काट लिए हैं। बता दें कि SBI द्वारा यह शुल्क आपके एटीएम/डेबिट कार्ड के वार्षिक रखरखाव के रूप में आपके बैंक खाते से 147.5 रुपए के रूप में काटा जाता है। इस राशि में 125 रुपए सेवा शुल्क और 18% जीएसटी शामिल की जाती है। दरअसल, यह राशि आपके बैंक अकाउंट से बैंक द्वारा डेबिट/एटीएम कार्ड के वार्षिक रखरखाव के लिए सेवा शुल्क के रूप में लिया जाता है। वहीं और कार्ड के लिए यह सेवा शुल्क भी अलग-अलग है।