Advertisment

Wearable Patch: अब इंजेक्शन का टेंशन खत्म, मार्केट में आ गया बिना दर्द देने वाला डिवाइस

Know what is Wearable Patch : आपने कभी इंजेक्शन लगवाया है ? क्या आपको इंजेक्शन से डर लगता है ? तो बस अब थोड़ी देर राहत की...

author-image
Gourav Sharma
Wearable Patch: अब इंजेक्शन का टेंशन खत्म, मार्केट में आ गया बिना दर्द देने वाला डिवाइस

Know what is Wearable Patch: आपने कभी इंजेक्शन लगवाया है ? क्या आपको इंजेक्शन से डर लगता है ? तो बस अब थोड़ी देर राहत की सांस ले लीजिए. क्योंकि अब कुछ बीमारियों के लिए आपको इंजेक्शन नहीं लगवाना पड़ेगा. शायद आप थोड़ी सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन अब इंजेक्शन को टाटा, बाय बाय कहने का समय आ गया है.

Advertisment

अक्सर डॉक्टर किसी बीमारी से रेपिड रिलीफ पाने के लिए इंजेक्शन लगवाना ही प्रिफर करते हैं. लेकिन अब एक ऐसी टेक्नीक आ चुकी है जिसमें इंजेक्शन की जगह सिर्फ आपको एक पैच पहनने पर इंजेक्शन की दवा जैसा ही असर देखने को मिलेगा.

आखिर क्या है इस Wearable Patch की खासियत?

इस Wearable Patch को एमआईटी (MIT University) के शोधकर्ताओं ने बनाया है. ये अल्ट्रासोनिक रेडियेशन से स्किन के जरिए दवा को शरीर में पहुंचाता है, वो ​भी बिना किसी दर्द के. स्किन के जरिए दवा को शरीर में पहुंचाना एक अच्छा तरीका है. इस Wearable Patch से फायदा ये होगा कि जिस जगह दवा को पहुंचाना है, उस जगह पर ही इसे लगाया जा सकेगा.

Wearable Patch आखिर कैसे काम करता है?

ये पेच स्किन पर एप्लाय होने के बाद अल्ट्रासोनिक तरंगों से छोटे चैनल बना देता है जहां से बिना दर्द के दवा शरीर में पहुंच जाती है. जैसे ही दवा स्किन से एंटर करती है तो ये शरीर के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (Gastrointestinal tract) यानि हमारी आहार नली से लेकर निचले हिस्से तक बायपास करती हैं. और दवा का असर शरीर पर इंजेक्शन की तरह ही दिखने लगता है.

Advertisment

हालांकि ये डिवाइस फिलहाल दवा को स्किन से कुछ मिलीमीटर अंदर तक ही पहुंचाता है. लेकिन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए फिल्हाल इस Wearable Patch की टेस्टिंग और प्रोग्रेस जारी है.

ये भी पढ़ें:40 की उम्र के बाद हर महिला को जरूरी हैं ये 5 चीजें...

ये भी पढ़ें:मौत आने का 11 महीने पहले ही लग जाता है पता ! सपना ही नहीं ये चीजें भी देती हैं संकेत

health news tech news science news new injection wearable patch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें