हाइलाइट्स
-
2 अगस्त को सावन शिवरात्रि
-
सावन शिवरात्रि को पूजा कराएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा
-
शिवरात्रि पूजन में लगने वाले सामान की लिस्ट
Sawan Shivratri 2024: सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त को है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिवरात्रि पर पूजा कराएंगे। ये पूजा आस्था चैनल, यूट्यूब और फेसबुक पर शाम 7 बजे से शुरू होगी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस पूजा में लगने वाली सामग्री बताई है। हम आपको पूरी लिस्ट दे रहे हैं जिससे आप पहले से ही तैयारी कर लें।
पूजा सामग्री लिस्ट
मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग
एक लोटा जल
गेहूं के 21 दाने
5 कमल गट्टे
चावल के 108 दाने
21 काली मिर्च
1 चुटकी काला तिल
1 धतूरा
7 बेलपत्र
7 शमी पत्र
7 लाल फूल
7 पुष्प सादे
दूध, दही, शहद, घी
गंगाजल, शक्कर, इत्र
3 गोल सुपारी
रोली और कलावा
अबीर, गुलाल
पीला चंदन
कपूर
2 दीपक घी के (एक जलाकर रखने के लिए और एक आरती के लिए)
2 जनेऊ (एक गणेश जी के लिए और एक शिवजी के लिए)
लौंग, इलायची
पान के पत्ते
5 फल
मिठाई
धूपबत्ती
पूजन मुहूर्त
सावन शिवरात्रि पूजन के लिए निशिता काल समय 2 अगस्त की रात 12:06 से 12:49 बजे तक रहेगा। रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय शाम 7:11 से रात 9:49 बजे तक रहेगा। रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय रात 9:49 से देर रात 12:27 बजे तक रहेगा। रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 2 अगस्त की देर रात 12:27 से 03:06 बजे तक रहेगा। वहीं रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 3 अगस्त की सुबह 03:06 से सुबह 05:44 बजे तक रहेगा।
ऑनलाइन पूजन कराएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 2 अगस्त को ठीक 7 बजे से ऑनलाइन पूजन कराएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में कहा है कि सभी भक्त मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूजन सामग्री के साथ तैयार रहें। ठीक 7 बजे ऑनलाइन पूजन शुरू हो जाएगा।
सावन में 72 साल बाद बना ऐसा संयोग
ये सावन का महीना बेहद खास है। 72 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बना है कि सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार पर ही खत्म हो रहा है। सावन मास सोमवार को शुरू हुआ था और सावन का आखिरी दिन भी सोमवार है। इस सावन में 5 सोमवार हैं।
Sawan Shivratri 2024: बेहद खास योग में आ रही है शिव चतुर्दशी, शिव पुराण का ये उपाय दिलाएगा अक्षय फल
इस सावन बन रहे ये योग
सावन के इस महीने में शुक्र आदित्य योग, बुधादित्य योग, नव पंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग और शश योग बनेंगे। ये सभी योग बेहद शुभ माने जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सावन में करें छत्तीसगढ़ के कुलेश्वर महादेव के दर्शन: माता सीता ने की थी स्थापना, यहां है दुनिया का पहला पंचमुखी शिवलिंग
भिलाई में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छत्तीसगढ़ के भिलाई में चल रही है। ये कथा 25 जुलाई से शुरू हुई है।