Savings Account Interest Rate : भारतीय रिजर्व बैंक ने जब से रेपों रेट में बढ़ोतरी की है तभी से कुछ सरकारी बैंकों ने बचत खातों पर जमा राशि पर अधिक ब्याज (Savings Account Interest Rate) देना शुरू कर दिया है। बचत खाते में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज (Savings Account Interest Rate) काफी लंबे समय बाद देखा जा रहा है। ऐसे में अब ब्याज में बढ़ोतरी (Savings Account Interest Rate) होने से जमा में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। भारत के चार ऐसे बैंक है जो शानदार ब्याज का ऑफर (Savings Account Interest Rate) दे रहे है। जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बचत खाते पर 3.55 प्रतिशत ब्याज (Savings Account Interest Rate) दे रहा है। बैंक बचत खाते में जमा 50 लाख की राशि पर 2.75 प्रतिशत, 50 लाख से 100 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 2.90 प्रतिशत 100 करोड़ से 500 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 3.10 प्रतिशत ब्याज और 500 करोड़ से 1000 करोड़ तक की जमा राशि पर 3.40 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।
केनरा बैंक – केनरा बैंक भी बचत खाते पर शानदार ब्याज (Savings Account Interest Rate) दे रही है। केनरा बैंक 50 लाख से 100 करोड़ की जमा राशि पर 2.90 प्रतिशत, 100 करोड़ से 500 करोड़ की जमा राशि पर 3.05 प्रतिशत, 500 करोड़ से 1000 करोड़ की जमा राशि पर 3.35 प्रतिशत और 1000 करोड़ की राशि पर सबसे ज्याद 3.50 प्रतिशत का ब्याज (Savings Account Interest Rate) दे रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा – बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट्स में 1 लाख से 100 करोड़ की जमा राशि पर 2.75 प्रतिशत, 100 करोड़ से 200 करोड़ की जमा राशि पर 2.85 प्रतिशत, 200 करोड़ से 500 करोड़ की जमा राशि पर 3.05 प्रतिशत, 500 करोड़ से 1000 करोड़ से कम की जमा राशि पर 3.05 प्रतिश ब्याज (Savings Account Interest Rate) दे रही है।
पंजाब एंड सिंध बैंक – पंजाब एंड सिंध बैंक के बचत खाताधारकों को भी आकर्षक ब्याज (Savings Account Interest Rate) दर ऑफर किया जा रहा है। बैंक 10 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर 3.00 प्रतिशत ब्याज (Savings Account Interest Rate) दे रहा है। इसी तरह, 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम पर ब्याज दर 3.20 प्रतिशत ऑफर किया जा रहा है।
अन्य बैंकों ने भी बढ़ई ब्याज दरें
आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने जहां कर्ज महंगा कर दिया है, वहीं सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपोजिट और सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज (Savings Account Interest Rate) में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों कुछ और बैंक अपनी नई दरों की घोषणा कर सकते हैं।