भोपाल। Saurabh Sridhi Milk Price Hike दिनोंदिन बढ़ती महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है। mp hindi news बीते दिनों अमूल, मदर डेरी और सांची amul milk price hike के बाद अब सौरभ और श्रीधी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां अब आपको इन दोनों कंपनियों का दूध लेने के लिए प्रति लीटर पर दो—दो रुपए अतिरिक्त खर्च करनें होंगे। डेयरी द्वारा बढ़ाई गई नई दरें आज से लागू हो गई हैं। आपको बता दें ये बढ़ोत्तरी सभी प्रकार दूधों में की गई है।
25 दिसंबर को सांची ने बढ़ाए थे रेट —
आपको बता दें बीते दो दिन पहले सांची ने 25 दिसंबर को कीमतें बढ़ाई थी। जिसके बाद अब सौरभ और श्रीधी ने भी दूध के दामों में प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़ाए हैं। सौरभ के रेट सोमवार से बढ़े हैं तो वहीं तो श्रीधी मंगलवार को नए रेट पर मिलेगा। सभी वैरायटियों के रेट में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
सबसे ज्यादा बिक्री सांची की —
आपको बता दें राजधानी भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। एक अनुमान के अनुसार करीब 3 लाख लीटर दूध प्रतिदिन भोपाल में बिकता है। तो वहीं दूसरे नंबर पर अमूल दूध आता है। जिसकी खपत 80 हजार लीटर है। इसके बाद सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी की बात करें, तो इन दोनों के करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में है। इनमें से मदर डेयरी ब्रांड के दूध की अधिकतर खपत शहरों में है। तो वहीं खुले दूध की बात करें तो भोपाल में पैक्ड दूध की अपेक्षा खुले दूध की बिक्री ज्यादा है। यहां करीब 6 से 8 लाख लीटर प्रतिदिन खुले दूध की खपत है।
श्रीधी के नए रेट —
- श्रीधी द्वारा अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए हैं। नए रेट आज यानि 27 दिसंबर से लागू हो गए हैं।
- सुपर गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था। अब 33 रुपए में मिलेगा।
- गोल्ड (6 लीटर) पहले 396 रुपए में था। अब 408 रुपए में मिलेगा।
- स्टैंडर्ड शक्ति आधा लीटर 29 की जगह 30 रुपए में मिलेगा।
- सुपर चाय शक्ति (1 लीटर) 58 की जगह 60 रुपए रुपए में मिलेगा।
- ताजा आधा लीटर पैकेट 26 की जगह 27 रुपए रुपए में मिलेगा।
- ताजगी चाय एक लीटर 54 की जगह 56 रुपए रुपए में मिलेगा।
- चाय स्पेशल एक लीटर 56 की जगह 58 रुपए में मिलेगा।
- स्मार्ट आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपए में मिलेगा।
- स्लिम (180 एमएल) 9 की जगह 10 रुपए और ताला (6 लीटर) 312 की जगह 324 रुपए में मिलेगा।
- आपको बता दें स्मार्ट बालक वैरायटी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।