भोपाल: सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी होगी अटैच, रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच शुरू, ED अप्रैल में पेश कर चुकी है चार्जशीट, IT खंगाल रहा है अटैच संपत्तियों का ब्योरा, बेनामी विंग ने कई संपत्तियां की अटैच, जंगल से जब्त हुआ था 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश भी किया था जब्त, 92.07 करोड़ की संपत्तियां हो चुकी हैं अटैच