सौरभ शर्मा साथी चेतन गौर और शरद जायसवाल गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 5 घंटे की पूछताछ, कोर्ट से 4 फरवरी तक मिली रिमांड

Saurabh Sharma Arrested: सौरभ शर्मा का साथी चेतन गौर भी गिरफ्तार: पूछताछ के बाद 24 घंटे में होगा कोर्ट में पेश, लोकायुक्त दफ्तर में चल रही पूछताछ

सौरभ शर्मा साथी चेतन गौर और शरद जायसवाल गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 5 घंटे की पूछताछ, कोर्ट से 4 फरवरी तक मिली रिमांड

Saurabh Sharma Arrested: लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा की निशानदेही पर उसके साथी चेतन गौर को गिरफ्तार कर लिया। चेतन को अरेरा कॉलोनी से हिरासत में लिया गया। यह गिरफ्तारी एक बड़ी कार्रवाई के तहत की गई। इसके बाद इनपुट मिलने पर शरद जायसवाल को भी लोकायुक्त की टीम ने हिरासत में ले लिया। बता दें आज ही दोपहर में सौरभ शर्मा ने भी सरेंडर किया था। लोकायुक्त की टीम ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद  उसे भोपाल कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट रूम में काफी बहस की।

24 घंटे में कोर्ट में होगा पेश

लोकायुक्त के डीजी ने कहा कि चेतन की गिरफ्तारी के बाद उसे 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सौरभ के खिलाफ दर्ज मामलों में भी उसकी पूछताछ की जाएगी, और इस दौरान यह भी पता चलेगा कि सौरभ कहां-कहां रहा। जयदीप प्रसाद ने यह भी स्पष्ट किया कि सौरभ को एजेंसियों से किसी प्रकार का जान का खतरा नहीं होगा

सोमवार को सरेंडर का दिया था आवेदन

सोमवार को सौरभ शर्मा ने सोमवार को अदालत में सरेंडर करने का आवेदन दिया था। एडीजे रामप्रसाद मिश्रा ने लोकायुक्त को केस डायरी के साथ पेश होने का आदेश दिया था। सूत्रों के अनुसार, सौरभ ने सोमवार को दोपहर करीब 12.30 बजे सरेंडर एडीजे आरपी मिश्रा की अदालत में पहुंचा था।

यहां उनके वकील ने आत्मसमर्पण के लिए आवेदन दिया। वकील ने कोर्ट को बताया, उन्हें जानकारी मिली कि सौरभ शर्मा लोकायुक्त के आय से अधिक प्रॉपर्टी के प्रकरण में फरार चल रहा है और मामला विचारधीन है। वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट को बताया कि मामले से जुड़े दस्तावेज लोकायुक्त टीम के पास है। अदालत ने तब रिपोर्ट के साथ डायरी कॉल की।

यह भी पढ़ें: Saurabh Sharma Arrested: सौरभ शर्मा पहुंचा लोकायुक्त ऑफिस, पुलिस मौके पर मौजूद…

छापे में 2.85 करोड़ नकद, 60 किलो चांदी मिलीं

बता दें लोकायुक्त पुलिस ने 17 दिसंबर 2024 को परिवहन विभाग के सौरभ शर्मा के भोपाल की ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित घर और ऑफिस में छापा मारा था। देर रात तक चली सर्च में दोनों ठिकानों से टीम को 2.85 करोड़ रुपये नकद, 60 किलो चांदी, 50 लाख के जेवर, 4 एसयूवी और कई संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। साथ ही नोट गिनने की सात मशीनें मिली।

सर्च के दौरान टीम को चांदी की सिल्लियों और नोट गिनने की बड़ी मशीने भी मिली। सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद से हुई थी। इसके बाद डीजी ने गोपनीय जांच करवाई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article