Satyendra Jain: मसाज के बाद वीआईपी खाना खाते दिखे सत्येंद्र जैन, देखें वीडियो

Satyendra Jain: मसाज के बाद वीआईपी खाना खाते दिखे सत्येंद्र जैन, देखें वीडियो

Satyendra Jain: जहां कुछ दिन पहले ही जेल में बंद आम आदमी पार्टी ( AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मसाज कराते देखे गए थे। उस वीडियो के बाद देश की राजनीति में भूचाल से आ गया था। भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी केजरीवाल सरकार पर जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर जमकर निशाना साधा था। वहीं अब एक बार फिर से मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें इस बार वो जेल के अंदर वीआईपी खाना खाते दिख रहे है।

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मंत्री का जेल में रहने के दौरान 8 किलो वजन बढ़ा है। जबकि बीते मंगलवार को कोर्ट में जैन के वकील ने कहा था कि जेल में सत्येंद्र जैन का वजन तेजी से घटता जा रहा है, यहां तक कि अब तक उनका 28 किलो वजन कम हो चुका है। इसी बीच तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को नया वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिसमें वह वीआईपी खाने के साथ फल और सलाद खाते दिखाई दे रहे है। देखें वीडियो...

https://twitter.com/ANI/status/1595255348155162624?s=20&t=FGHvq_3Tlh-71smOZFncQg

वहीं नया वीडियो सामने आने के बाद भाजपा एक बार फिर केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जेल में जैन फाइव स्टार सुविधाओं का आनंद ले रहे है। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल जी ने सुनिश्चित किया कि हवालाबाज को वीवीआईपी मजा मिले न कि साजा।

बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क भी की थीं। जैन पर आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article