Satyendra Jain Massage Video Viral: बिस्तर पर लेटे मसाज का मजा लेते नजर आए मंत्री जैन ! आप ने दी सफाई, वीडियो वायरल

Satyendra Jain Massage Video Viral:  बिस्तर पर लेटे मसाज का मजा लेते नजर आए मंत्री जैन ! आप ने दी सफाई, वीडियो वायरल

Satyendra Jain Massage Video Viral: चर्चा में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आम आदमी पार्टी ( AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है जहां पर वे तिहाड़ जेल में बंद होने के बाद भी कथित वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में ऑयल मसाज लेते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने जहां निशाना साधा है तो वहीं पर आप ने सफाई देते हुए कहा कि, वे एक्यूप्रेशर की थैरेपी लेते है।

जाने वीडियो में क्या आया सामने 

आपको बताते चलें कि, वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है और वे लोगों से बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वे मसाज पहले भी ले चुके है। बताया जा रहा है कि, जो वीडियो वायरल हुआ है वहीं ये तिहाड़ जेल के सेल नंबर 4, ब्लॉक A का सीसीटीवी फुटेज है. फुटेज 13 सितंबर, 14 सितंबर और 21 सितंबर 2022 का है. कुछ ऐसे ही दावे ईडी ने भी किए थे. ईडी ने कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल करते हुए कहा था कि जैन को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, वो वहां आराम की जिंदगी गुजार रहे हैं।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/870lYm8gujfa5bkp.mp4"][/video]

बीजेपी ने बोला हमला

आपको बताते चलें कि, इस मामले में राजनीति घमासान मच गया है जहां पर बीजेपी का आरोप है कि तिहाड़ जेल में आप मंत्री सजा नहीं काट रहे हैं, बल्कि फुल मौज काट रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले की जांच की मांग की है। इसके अलावा बीजेपी का कहना है कि ये कौन लोग हैं जो उनसे जेल में मिलने आ रहे हैं. वीडियो में वे किस तरह की फाइलों को चेक रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article