Satyaprem Ki Katha BO Collection: वीकेंड पर चला कियारा-कार्तिक की फिल्म का जादू, 11वें दिन की बंपर कमाई

सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो गई है वहीं पर कमाई के आंकड़ों में फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। जहां पर फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Satyaprem Ki Katha BO Collection: वीकेंड पर चला कियारा-कार्तिक की फिल्म का जादू, 11वें दिन की बंपर कमाई

Satyaprem Ki Katha BO Collection: 29 जून को सिनेमाघरों में जहां सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो गई है वहीं पर कमाई के आंकड़ों में फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। जहां पर फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

वीकेंड से फिल्म की बढ़ी कमाई

आपको बताते चलें, फिल्म की कमाई में वीकेंड का फायदा फिल्म को मिला है शनिवार को कार्तिक-कियारा की फिल्म की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 66.67 फीसदी की उछाल आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म ने 11वें दिन उछाल दिखाते हुए 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ कार्तिक-कियारा की फिल्म की कुल कमाई अब 66.31 करोड़ रुपये हो गई है।

Image

फिल्म की कमाई में गिरावट

आपको बताते चलें, फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इसने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है। फिलहाल 'सत्यप्रेम की कथा' का कमाई करने का रास्ता साफ है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अभी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है।

पढ़ें ये भी- 

Aaj ka Rashifal: आज इन 3 राशि के व्यक्तियों का भाग्य है प्रबल, जानें अपना राशिफल

Politics: भाजपा की ‘एक देश, एक दल’ योजना को लेकर उद्धव ठाकरे ने दिया बयान !

Bawaal Trailer OUT: पहली बार वरूण-जान्हवी साथ आएगें नजर, सामने आया फिल्म का धांसू ट्रेलर

Sawan ka Pahla Somwar: सावन का पहला सोमवार आज, मध्यप्रदेश के भोजपुर और कांटा फोड़ मंदिरों में भक्तों की भीड़

Kaam Ki Baat: सिम कार्ड की तरह पोर्ट होंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड, जानें Card Portability क्या है, RBI ने क्यों मांगी है राय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article