Satyabrata Mookherjee Death: कौन थे पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यव्रत मुखर्जी, जिनका हुआ निधन

Satyabrata Mookherjee Death: कौन थे पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यव्रत मुखर्जी, जिनका हुआ निधन

Satyabrata Mookherjee Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता सत्यव्रत मुखर्जी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। सत्यव्रत मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे है। इसके अलावा वह भारत के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रहे।

कौन है सत्यव्रत मुखर्जी

पूर्व केंन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सत्यव्रत मुखर्जी का जन्म 8 मई 1932 को असम के सिलहट में हुआ था। मुखर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की थी। उन्होंने साल 1999 में कृष्णनगर लोकसभा क्षेत्र से अपने राजनैति जीवन की शुरूआत की थी। मुखर्जी ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीता था। मुखर्जी सितंबर 2000 से जून 2002 तक राज्य मंत्री रहे। इसके बाद वह जुलाई 2002 से अक्टूबर 2003 तक वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहे। सत्यव्रत मुखर्जी 87 वर्ष के होने के बाद वह हाई कोर्ट जाया करते थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password