सतना नगर निगम में कांग्रेस को झटका: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्‍ताव से पहले 2 पार्षद बीजेपी में शामिल

Satna Municipal Corporation News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। कांग्रेस के दो पार्षद भाजपा में शामिल हो गए

Satna Municipal Corporation News

Satna Municipal Corporation News

Satna Municipal Corporation News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। कांग्रेस के दो पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। गुरुवार सुबह भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में महापौर योगेश ताम्रकार, विधायक विक्रम सिंह, और नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में वार्ड-12 की पार्षद माया कोल और वार्ड-44 की पार्षद अर्चना गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कांग्रेस के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे। इस घटनाक्रम के पीछे सतना में स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस के पार्षदों द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को माना जा रहा है। कलेक्ट्रेट में गुरुवार और शुक्रवार को इन पार्षदों की परेड होनी थी, लेकिन इससे पहले ही भाजपा ने अपनी चाल चल दी और दो और पार्षदों को अपने पाले में कर लिया।

publive-image

यह भी पढ़ें- गाड़ियों की स्क्रैपिंग पॉलिसी बदलेगी: पुराने वाहनों की उम्र नहीं प्रदूषण देखेंगे, परिवहन सचिव ने दिए संकेत

पार्षदों ने पेश किया अविश्‍वास प्रस्‍ताव

सतना नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले 18 पार्षदों को व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षर प्रमाणित करने के लिए बुलाया है।

अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षद 9 सितंबर को कांग्रेस के नेता रावेंद्र प्रताप सिंह मिथिलेश और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मकसूद अहमद के नेतृत्व में स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास पत्र कलेक्टर को सौंपा गया था।

इस पत्र पर नेता प्रतिपक्ष रावेंद्र सिंह मिथिलेश, अशरफ अली बाबा, कृष्ण कुमार सिंह, कमला सिंह, रजनी तिवारी, अमित अवस्थी, तिलकराज सोनी, पंकज कुशवाहा, संजू यादव, मनीष टेकवानी, प्रवीण सिंह, माया कोल, अर्चना गुप्ता, सुनीता चौधरी, शहनाज बेगम, सुषमा तिवारी, मो. रसीद, और मो. तारिक के हस्ताक्षर थे।

वीडी शर्मा ने क्‍या कहा (Satna Municipal Corporation News)

कांग्रेस पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह उन लोगों के लिए जवाब है जो उठापटक की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हो रहे हैं और लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

कांग्रेस पार्षद माया थीं लापता

सतना वार्ड-12 की कांग्रेस पार्षद माया कोल बुधवार शाम से लापता थीं और वह कांग्रेस की बैठक में भी नहीं पहुंचीं। इसके बाद माया कोल के लापता होने की सूचना लेकर कांग्रेस नेता कोलगवां थाने पहुंचे। पार्षद माया कोल के बेटे ने अपनी मां के अगवा होने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और अन्य नेता देर रात तक थाने में मौजूद रहे। इसी के साथ FIR दर्ज कराने का प्रयास करते रहे।

यह भी पढ़ें- MP में बाढ़ का अलर्ट: कई जिलों में जनधन की हानि, ग्‍वालियर-डबरा में फंसे लोगों को किया जाएगा एयरलिफ्ट, जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article