मैहर के अमदरा क्षेत्र में बुजुर्ग महिला का मिला खेत में शव: नाती पर हत्‍या का संदेह, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

Maihar Crime News: मध्‍य प्रदेश के मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव खेत

Maihar Crime News

Maihar Crime News

Maihar Crime News: मध्‍य प्रदेश के मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। इस हत्‍या में चौकाने वाली बात ये है कि हत्या के मामले में महिला के नाती पर संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बुढ़ागर में 65 वर्षीय काशी बाई की हत्या की गई है। उनके शरीर पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए हैं। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं।

परिजनों की तलाश के बाद मिला शव (Maihar Crime News)

परिजनों ने हत्या का संदेह नाती पर ही जताया है। खेत में शव की सूचना मिलने पर अमदरा थाना पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम (Dead body of an elderly woman) के लिए भेजकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

publive-image

प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि बुधवार दोपहर को काशी बाई अपने घर से नदी के पास स्थित खेत में चारा काटने गई थीं, लेकिन जब वह देर शाम तक वापस (​​Maihar News) नहीं आई, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें- Bhopal में 4 साल की मासूम से दुष्‍कर्म: 13 साल के नाबालिग पर आरोप, बच्‍ची को दर्द हुआ तो खुला राज

इसी दौरान उन्हें खेत में अस्त-व्यस्त हालत में काशी बाई का शव मिला। उनके सिर पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान थे, जिससे खून भी निकल रहा था। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है।

नाती से हुआ था बुजुर्ग महिला का विवाद (Maihar Crime News)

प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि लगभग एक महीने पहले बुजुर्ग महिला काशी बाई का अपने नाती के साथ विवाद हुआ था। उस समय युवक ने उन पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया था। इसके बाद बुधवार शाम को कुछ लोगों ने युवक को मछली पकड़ने के उपकरण लेकर नदी की ओर जाते हुए भी देखा था।

इन तथ्यों के आधार पर पुलिस मामले की (​​Maihar News) गहराई से जांच कर रही है और नाती पर हत्या का संदेह और भी मजबूत हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि नाती ने ही मौके का (Dead body of an elderly woman) फायदा उठाकर खेत में महिला को अकेला पाकर मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से नाती गांव से गायब है, जिससे संदेह और मजबूत हो गया है। पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से संदिग्ध की तलाश में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें- हसनैन-अंकिता की शादी रोकने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ: हाथों में पोस्टर लिए इंदौर में हिंदू संगठन ने की प्रार्थना!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article