Satna Crime : सतना में फिर सामने आया तालबानी सजा जैसा नमूना

Satna Crime : सतना में फिर सामने आया तालबानी सजा जैसा नमूना Satna Crime: Talabani punishment again came to the fore in Satna sm

Satna Crime : सतना में फिर सामने आया तालबानी सजा जैसा नमूना

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बाइक सवार युवक को दो युवकों ने जमकर डंडे बरसाए ,मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के बड़खेरा गांव का बतया जा रहा है , जानकारी यह भी आ रही है की पीड़ित युवक ने सिंहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है , आपसी रंजिश की वजह से रास्ता रोक कर युवक के साथ मारपीट की ,मारपीट करने वाले युवक के एक साथी ने बनाया वीडियो। उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article