CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा महंगा, जांच में अधिकारियों के उड़े होश, कान पकड़ाकर फरियादी से कराई उठक‑बैठक

Satna Punishment Video Viral: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां CM हेल्पलाइन में बिजली न मिलने की शिकायत करने पर युवक को JE ने अवैध बिजली उपयोग करने पर कान पकड़कर उठक-बैठक कराई।

CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा महंगा, जांच में अधिकारियों के उड़े होश, कान पकड़ाकर फरियादी से कराई उठक‑बैठक

हाइलाइट्स

  • CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करना पड़ा महंगा
  • अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहा था फरियादी
  • JE ने युवक से करवाई उठक-बैठक, केस दर्ज

Satna Punishment Video Viral: मध्य प्रदेश में CM हेल्पलाइन का उद्देश्य जनता की शिकायतों का समाधान करना है, लेकिन सतना जिले में यह व्यवस्था खुद एक विवाद का कारण बन गई है। यहां एक युवक को बिजली कनेक्शन की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करना इस कदर महंगा पड़ा कि उसे विद्युत विभाग के अधिकारी ने कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। अधिकारी का आरोप है कि युवक ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं फरियादी को सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

जांच में अवैध बिजली उपयोग का खुलासा

दरअसल, सतना जिले के निमहा गांव के निवासी प्रिंस यादव ने सीएम हेल्पलाइन पर बिजली नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई के लिए बिजली विभाग की टीम निमहा गांव पहुंची। जांच में पता चला कि घर में वैध बिजली कनेक्शन ही नहीं है, वह अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा था, वह बोर और मोटर पंप चला रहा था। ऐसे में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत उस पर केस दर्ज कर लिया गया।

शिकायत के बाद घर पहुंची बिजली विभाग की टीम

जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की टीम ने शिकायत वाले युवक से कनेक्शन नंबर और बिजली बिल मांगा था लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सका, जिसके बाद सामने आया वह बिजली अवैध उपयोग कर रहा है, फिर विभाग के कर्मचारियों ने फटकार लगा दी।
मामला यहीं नहीं रुका, विभाग के JE ने युवक को मौके पर ही सजा के रूप में कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक करवाई, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

सीएम हेल्पलाइन पर बिजली नहीं मिलने की शिकायत

विद्युत वितरण केंद्र कोटर के अंतर्गत निमहा गांव के प्रिंस यादव ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर बिजली नहीं मिलने की बात कही थी, इसके बाद विभाग के अधिकारी ने मामले में निराकरण करने का आश्वासन दिया, लेकिन शिकायत वापस लेने के लिए कहा। इस दौरान फोन पर युवक ने हां कर दी, लेकिन शिकायत वापस नहीं ली गई। इसके बाद मामला एल-2 स्तर पर पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें... देशभर में 29 मई से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूकता करेगी सरकार

मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज

मामले में कोटर के JE आरके तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रिंस यादव अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहा था। मामले में विद्युत अधिनियम के तहत केस किया गया है। साथ ही उसे विधिवत कनेक्शन लेने की हिदायत भी दी गई है। साथ सजा के मामले में कहा कि युवक ने अपनी गलती खुद स्वीकार की और स्वेच्छा से उठक-बैठक लगाई। उन्होंने इस सजा से खुद को अलग बताया, लेकिन घटना के वायरल होने से विभाग में तनाव का माहौल बन गया है। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा जोरों पर है।

Ladli Behna Yojana: MP में लाड़ली बहना योजना में अभी नहीं जुड़ेंगे नए नाम, सीएम मोहन यादव बाद में लेंगे फैसला

publive-image

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना को लेकर एक बार फिर महिलाओं की उम्मीदों को झटका लगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में योजना में नए नाम जोड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जबकि योजना से अब तक 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के नाम कट चुके हैं, और नई महिलाओं को शामिल करने की मांग लगातार उठ रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article