Satish Kaushik Death Case: एक्टर की मौत के मामले में बिजनेसमैन मालू और पत्नी से पूछताछ ! मौत या मर्डर की गु्त्थी

बॉलीवुड के एक्टर सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) के निधन से जहां पर पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा है।

Satish Kaushik Death Case: एक्टर की मौत के मामले में बिजनेसमैन मालू और पत्नी से पूछताछ !  मौत या मर्डर की गु्त्थी

Satish Kaushik Death Case: बॉलीवुड के एक्टर सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) के निधन से जहां पर पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा है। वहीं पर बीते दिन मंगलवार को इस मामले में बिजनेसमैन विकास मालू और उनकी पत्नी शानवी से अलग-अलग पूछताछ की।

क्या यह मौत है हत्या की साजिश

आपको बताते चलें कि, इस मामले में बिजनेसमैन और उसकी पत्नी का बयान सामने आया है था जिसके बाद से मामले में हत्या की साजिश या प्रयास का मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि, सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच 15 करोड़ रुपए की लेन-देन के संबंध में शानवी ने कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं सौंपा। पुलिस उनके जबाव से असंतुष्ट है और दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसके अलावा इस मामले में दावा सामने आया था कि, सतीश कौशिक की मौत प्राकृतिक नहीं थी, उनकी हत्या की गई थी। शानवी ने हत्या का आरोप अपने पति पर ही लगाया था।

जानिए क्या बोले संदिग्ध

आपको बताते चलें कि, शानवी ने कहा कि एक्टर की मौत से जुड़े सारे सबूत उन्होंने पुलिस को सील बंद लिफाफे में दे दिए हैं। शानवी ने कहा कि सतीश कौशिक की मौत की वजह से सिर्फ 15 करोड़ नहीं है, बल्कि और भी कई वजह हैं। अगर जांच सही तरीके से हुई तो आरोपी गिरफ्तार जरूर होगा। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में विकास ने पुलिस से कहा कि उनकी दूसरी पत्नी ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article