मायके में रह रही थी पत्नी तो ससुराल में आग लगाकर भागा दामाद

इंदौर। मिनी मुंबई के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दामाद ने अपने ही ससुराल में आग लगा दी। दामाद ने आग क्यों लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी जिस कारण आरोपी खफा था। हांलाकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि आरोपी ने आग किन कारणों से लगाई थी। घटना इंदौर के छावनी के पारसी मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और आरोपी की दो बेटियां भी हैं और उसकी पत्नी और बच्चों का भरण पोषण मामा कर रहा है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।
दर्ज कराई शिकायत
ससुराल में आग लगाकर भागने वाले दामाद पर पत्नी के माइके वालों ने शिकायत दर्ज कराई है। माना जा रहा है कि मामले की जल्द ही जांच शुरू की जाएगी और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।