Bijapur CG News: पुलिस ने सरपंच को जेल भेजा, कांग्रेस का आरोप- नक्‍सली मामले में फंसाकर जेल में डाल रही बीजेपी सरकार

Bijapur CG News: नक्‍सली की मदद के आरोप में सरपंच को जेल में डाला, कांग्रेस का आरोप बेवजह फंसा रही बीजेपी सरकार

Bijapur CG News

Bijapur CG News

Bijapur CG News: शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने जिला मुख्यालय बीजापुर में मीडिया को कई अहम जानकारी दी। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत तोयनार के सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ता विजय पाल शाह मंडावी और उसी ग्राम पंचायत के एमैया जंगम को जबरन दबाव डालकर नक्सली मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भी भेज दिया गया है, जो कि निंदनीय है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है।

नक्‍सलियों ने किया हमला

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी (Bijapur CG News) ने घटना की पूरी जानकारी दी। इसमें बताया कि 1 मार्च 2024 को ग्राम तोयनार में एक शादी समारोह था। जहां शामिल होने तोयनार क्षेत्र के जनपद सदस्य और बीजेपी नेता स्वर्गीय तिरुपति कटला गए थे। उसी दिन शादी समारोह से वापस लौटते समय अचानक नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए।

मदद करने पर भेजा जेल

विधायक मंडावी (Bijapur CG News) ने आगे जानकारी दी कि गंभीर रूप से घायल उन लोगों को तत्काल गांव के सरपंच विजय पाल शाह मंडावी ने जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बीजेपी नेता स्वर्गीय तिरुपति कटला की मृत्यु हो गई थी। लेकिन बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता और बदले की राजनीति ने बिना किसी तथ्य के पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया। पुलिस ने बीजापुर जिले की एक बड़ी पंचायत के सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: सूर्य गोचर से एक महीने के लिए सावधान! 17 सितंबर से बदलेगी चाल -Bansal News

संदेह की नजर से देखते हैं

बीजेपी के शासनकाल (Bijapur CG News) में अब यह स्थिति निर्मित हो चुकी हैं कि कोई नेता या जनप्रतिनिधि किसी के शादी समारोह में जाता है। इतना ही नहीं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने जाता है तो उसे संदेह की नजर से देखा जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तोयनार के सरपंच और उसी गांव के एमैया जंगम की गिरफ्तारी की है।

रिपोर्ट में तीन लोगों के नाम

विक्रम मंडावी ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट (Bijapur CG News) का जिक्र करते हुए कहा कि प्रार्थी सुरेश कटला ने तीन लोगों के ख़िलाफ़ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिन्हे वह जानता है तो फिर उन्होंने घटना के वक्त तोयनार के सरपंच को क्यों नहीं पहचाना। जबकि वह उस गांव का सरपंच है। जिनसे गांव के लोग रोज मिलते हैं।

विधायक विक्रम मंडावी (Bijapur CG News) ने आगे कहा कि भाजपा सरकार षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर जेल में डालने का काम कर रही है, जो कि निंदनीय हैं। विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में फ़साओं और जेल में डालो की षड्यंत्र वाली नीति अपनाई हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: Subhadra Yojana: केंद्र सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, मिलेंगे सालाना 10 हजार, जानें कब से कर सकेंगीअप्‍लाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article