CG News: बिरीघाट पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने CEO -SDM से की शिकायत

CG News: बिरीघाट पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने CEO-SDM से की शिकायत

CG News:

CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर जनपद की बिरीघाट पंचायत एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर गंभीर भ्रष्टाचार और मनमानी को आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अपना शिकायती आवेदन जनपद के सीईओ और मैनपुर एसडीएम को (CG News) सौंपा।

इस तरह कीं गड़गड़ियां

ग्रामीणों ने 19 बिंदुओं के शिकायत पत्र में बताया कि वाटर सप्लाई के नाम पर 10 लाख रुपए का आहरण किया गया, वहीं अपने करीबों के नाम पर बिल लगाकर राशि निकाली गई। सीसी सड़क निर्माण में फर्जी राशि आहरण और रोजगार साहायिका पर दोहरी नागरिकता का गंभीर आरोप लगाया (CG News) है।

सीईओ ने दिया जांच का आश्वासन

इस मामले में जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ डीएस नागवंशी ने शिकायत को उच्च कार्यालय भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की (CG News) जाए।

ये भी पढ़ें: CG CBI Not Raid Officer House: सीबीआई किसी अफसर के घर नहीं मार सकेगी छापा, इस वजह से लगा दी सरकार ने रोक

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 5 बच्‍चे और 3 युवक हुए शिकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article