हाइलाइट्स
-
12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती
-
SSC ने 3712 पदों पर निकाली वैकेंसी
-
7 मई तक कर सकते हैं आवेदन
Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे 12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग ने हायर सेकेंडरी लेवल पर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन निकाला है.इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो गए है.
SSC CHSL 2024 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों/मंत्रालयों में लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाती है.
2024 के लिए SSC ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क के लिए 3712 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
8 अप्रैल से आवेदन का लिंख खुला
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है. 8 अप्रैल से इस पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं.
आवेदन 7 मई तक स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद आवेदन का लिंक बंद हो जाएगा. वहीं आवेदन फॉर्म में करेक्शन 10 और 11 मई को किए जा सकते हैं.
Sarkari naukri से जुड़ी महत्वपूर्ण डेट्स
SSC CHSL 2024 के शेड्यूल की अहम तारीखें निम्न हैं.
ऑनलाइन आवेदन- 8 अप्रैल से 7 मई 2024 तक
फीस पेमेंट-8 मई 2024 तक
आवेदन में करेक्शन-10 और 11 मई 2024
टियर-1 परीक्षा तिथि- जून-जुलाई 2024
टियर-2 परीक्षा तिथि- बाद में घोषित की जाएगी
SSC CHSL 2024 के विभिन्न पदों की सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)-पे लेवल-2 के लिए 19,900-63,200 रुपये.
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)-पे लेवल-4 के लिए 25,500-81,100 रुपये
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)-लेवल-5 के लिए 29,200 – 92,300/- रुपये
SSC CHSL 2024 के लिए आयु सीमा
परीक्षा (Sarkari naukri ) में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 साल है. अधिकतम उम्र सीमा में SC/ ST को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, PwBD (अनारक्षित) को 10 साल, PwBD (ओबीसी) को 13 साल, PwBD (SC/ ST) को 15 साल की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Indian Army job में Agniveer Scheme को लेकर सरकार लेगी बड़ा फैसला, जानें राजनाथ सिंह ने क्या दिए संकेत
Staff Selection Commission Government of India द्वारा जारी किया गया CHSLE 2024 का Notice यहां से डाउनलोड कर सकते है. बताते चलें कि SSC CHSL 2024 के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपए है. महिला उम्मीदवारों, SC/ST, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फ्री है.