/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/GOVT-JOBS.jpg)
Sarkari Naukri: अगर आप काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और वैकेंसी आने का इंतजार कर रहे हैं तो युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, कई सरकारी विभागों ने नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सी-डैक में वित्त पद पर भर्तियां हो रही हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो वो 16 अप्रैल तक www.cdac.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं और कहां-कहां भर्तियां होनी है-
आंगनवाडी
महिला एवं बाल विकास विभाग में एकीकृत बाल विकास सेवा उत्तरप्रदेश के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिली आंगनवाड़ी और सहायिका के पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है। इसलिए जो भी उम्मीदवार आंगनवाड़ी में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए balvikasup.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में प्रशिशु पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें कुल 40 पदों पर भर्तियां की जाएगी। योग्य उम्मीदवार 5 अप्रैल तक careers.bhel.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जेकेएसएसबी (jkssb)
जेकेएसएसबी ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। इसमें नौकरी करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार jkssb.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
साइट इंस्पेक्टर
एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने साइट इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर किया है। अधिसूचना के अनुसार कुल 120 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार www.nbccindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us