Sarkari Naukri Bharti 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज से यानि की 30 जुलाई से खुल गया है.
वहीं RBI में निकली 90 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर अप्लाई करने की इच्छा रखते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rbi.org.in.
जरूरी तारीखें
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती लास्ट डेट- 29 अगस्त 2024
आरबीआई ऑफिसर्स ग्रेड B लास्ट डेट- 29 अगस्त 2024
ये हैं वैकेंसी डिटेलस्
आरबीआई ऑफिसर्स ग्रेड B की वैकेंसी डिटेल
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, माइनॉरिटीज के लिए शुल्क 250 रुपये है. एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला और ट्रांसजेंडर के लिए शुल्क 250 रुपये है.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7951 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के हैं. बाकी के 17 पद केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के हैं.
ये है आवेदन शुल्क
आरबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 100 रुपये है साथ में जीएसटी भी देना होगा. आरबीआई के कर्मचारियों को आवेदन करने के लिए शुल्क नहीं देना है.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, माइनॉरिटीज के लिए शुल्क 250 रुपये है. एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला और ट्रांसजेंडर के लिए शुल्क 250 रुपये है.
ऐसे होगी सेलेक्शन प्रक्रिया
आरबीआई के इन पदों पर चयनित होने के लिए आपको कई चरण की परीक्षा देनी होगी. जो पहले फेज में सेलेक्ट होंगे उन्हें ही आगे के चरण की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अंतिम सेलेक्शन उसी का होगा जो फेज वन, टू और इंटरव्यू तीनों पास कर लेंगे.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर पदों पर सेलेक्शन चार चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले चरण यानी सीबीटी I और सीबीटी II में लिखित परीक्षा होगी. पहला चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा. सेकेंड स्टेज पास करने पर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा जो स्टेज III कहलाएगा और चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
ये है शैक्षणिक योग्यता
आरबीआई ऑफिसर्स ग्रेड बी डीईपीआर पद के लिए इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में मास्टर्स किए कैंडिडेट या पीजीडीएम/एमबीए किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह बाकी पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है.
रेल्वे के आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे जूनियर इंजीनियर पद और डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट पद के लिए संबंधित डिसिप्लन में बीई या बीटेक किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
इतनी होगी सैलरी
आरबीआई ऑफिसर्स ग्रेड बी पद के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के हिसाब से सैलरी मिलेगी और सैलरी बढ़िया है. ये पद के हिसाब से महीने के 55,000 से लेकर 99,000 रुपये तक है. कुछ पदों की सैलरी 1,22,717 रुपये महीने तक है. इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी जैसे स्पेशल एलाउंस, ग्रेड एलाउंस, डियरनेस एलाउंस, लर्निंग एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस वगैरह.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भर्ती की सैलरी भी पद के अनुसार है. जैसे जेई, डिपो मैटीरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मैटलर्जिकल असिस्टेंट लेवल 6 पद के लिए सैलरी 35,400 रुपये है. केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च और मेटालर्जिकल सुपरवाइजर पद की सैलरी 44,900 रुपये है.