Sarkari Naukri Bharti 2024: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने भी मांगे आवेदन

Sarkari Naukri Bharti: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस ने असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है. भर्ती कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज एग्जामिनेशन से होगी.

Sarkari-Job-Bharti-2024

Sarkari-Job-Bharti-2024

Sarkari Naukri Bharti 2024: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. बता दें कि भर्ती कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज एग्जामिनेशन के माध्यम से होगी.

वहीं हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने मोटर वेहिकल ऑफिसर (इंफोर्समेंट) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर सकते हैं.

भर्ती के लिए जरूरी तारीखें

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट इंजीनियर के आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 अगस्त के दिन खुलेगी और 30 अगस्त तक खुली रहेगी.

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने ये पद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, के लिए हैं. इनमें से कुछ पद मोटर वेहिकल ऑफिसर, इंफोर्समेंट के हैं और कुछ पद मोटर वेहिकल ऑफिसर के. आवेदन 2 अगस्त से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2024 है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन के रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 654 असिस्टेंट इंजीनियर के पद भरे जाएंगे. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की एज लिमिट मिनिमम 21 साल है ।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 36 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से 13 पद मोटर वेहिकल ऑफिसर, इंफोर्समेंट के हैं और 23 पद मोटर वेहिकल ऑफिसर के हैं.

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन के पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये फीस देनी होगी. वहीं आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी इसके बाद मेन्स लिया जाएगा. दोनों ही एग्जाम पास करने के बाद चयन अंतिम होगा.

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1000 शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी और महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क ₹250 है. पीएच श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.

कौन कर सकता है अप्लाई

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टन्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे असिस्टेंट इंजीनियर सिविल पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली हो.

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के मोटर वेहिकल ऑफिसर, इनफोर्समेंट पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने मैट्रिक स्टैंडर्ड तक या हायर एजुकेशन तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो.

मोटर वेहिकल ऑफिसर ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट हरियाणा पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मेकैनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके अलावा उसके पास संबंधित फील्ड में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Tour Package: बजट में करें कश्मीर की वादियों की सैर, एसी होटल के साथ खाने पीने का पूरा इंतजाम करेगा रेलवे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article