Sarkari Naukari 2021: हिमालयी जैवसंसाधन संस्थान में इन पदों पर निकली भर्ती,जानें आवेदन की प्रक्रिया -

Sarkari Naukari 2021: हिमालयी जैवसंसाधन संस्थान में इन पदों पर निकली भर्ती,जानें आवेदन की प्रक्रिया

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल हिमालयी जैवसंसाधन संस्थान ने विभन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेश जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 17 रिक्त पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.ihbt.res.in/en/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 13 सितंबर तक जारी रहेगी।

इन पदों पर निकली भर्ती
यह भर्ती कुल 17 रिक्त पदों पर निकली गई है। जिसमें 10 पद वैज्ञानिक के लिए 6 पद तकनीकी सहायक के लिए,1 पद सीनियर चिकित्सा अधिकारी के लिए शामिल है।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक वैज्ञानिक पदों के लिए अभ्यार्थी के पास पीएच.डी,एमडी या एमटेक की डिग्री होना चाहिए। वहीं सीनियर मेडिकल पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं तकनीकी सहायक पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास एससी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों की उम्र 28 से 32 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.ihbt.res.in/en/ पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password