Sarkari Naukari: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है जहां पर शिक्षित युवाओं के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है जिसके साथ ही अब युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना आसान होने वाला है। जिसके लिए सीएम भगवंत मान की सरकार ने फैसला लिया है।
जानें कैबिनेट बैठक में क्या लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब के रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी देने में प्राथमिकता दी जाएगी तो वहीं पर पंजाब में नौकरी के लिए पंजाबी भाषा का टेस्ट लिया जाएगा. उम्मीदवारों को इस टेस्ट में 50 फीसदी नंबर लाने होंगे. अगर उम्मीदवार के पंजाबी के टेस्ट में 50 फीसदी या इससे ज्यादा नंबर होंगे। तब ही वे सरकारी नौकरी के लिए मान्य मिला जाएगा। बताया जा रहा है कि, जिस युवा को पंजाबी भाषा आती है उसे इसका फायदा मिल जाएगा।
मान सरकार ने दिया ये तोहफा भी
आपको बताते चलें कि, राज्य सरकार ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों का 6 फीसदी डीए दिया जाएगा. इस तरह दिवाली से पहले ही कर्मचारियों की दिवाली हो गई है. इसके अलावा, राज्य में लागू पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया जाएगा।