Recruitment In BEL: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खूशखबरी है। साल 2022 कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा,लेकन अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो साल का अंत आपके लिए काफी लकी साबित हो सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। आप इस पदों के लिए BEL के ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि BEL ने आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 तय की है। वहीं इस बार ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 111 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Selection Process
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इन पदों के उम्मीदवारों (candidates) के लिए एक लिखित परिक्षा यानी (written exam) का आयोजन किया है। वहीं कंपनी ने दूसरे चरण के लिए इंटरव्यू की प्रकिया भी रखी है। वहीं इन एग्जाम सेंटर का स्थान बेंगलुरु रखा गया है।
आयु सीमा
BEL ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा (Age limit) 32 वर्ष निर्धारित की है। बता दें कि यह आयु सीमा समान्य और EWS दोनों उम्मीदवारों के लिए है। जबकि कंपनी ने OBC उम्मीदवारों को एज लिमिट में 03 साल की छूट और SC/ST को 5 साल की छूट दी है।
आवेदन शुल्क
अगर आप प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने की सोच रहें है तो आपको ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए निम्न आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 150 रुपये 18% जीएसटी के साथ बतौर शुल्क देना होगा। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 400 रुपये और 18% जीएसटी के साथ आवेदन शुल्क देना होगा।