हाइलाइट्स
-
चिंतामणि महाराज नामांकन का एक सेट किया जमा
-
19 अप्रैल को शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल करेंगे नामांकन
-
10 सालों में उनकी कुल संपत्ति 18 गुना बढ़ी
Sarguja Lok Sabha Seat: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सरगुजा लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) से बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज (BJP candidate Chintamani Maharaj) की संपत्ति पिछले 5 सालों में लगभग दोगुनी हो गई है.
इसके साथ ही करीब 10 सालों में उनकी कुल संपत्ति 18 गुना बढ़ी है. सोमवार को मुहूर्त के अनुसार चिंतामणि महाराज ने नामांकन (Sarguja Lok Sabha Seat) का एक सेट जमा किया. वे 19 अप्रैल को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.
2018 में कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख थी
चिंतामणि महाराज ने नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में खुद और परिवार की चल-अचल संपत्ति (Chintamani Maharaj wealth) की घोषणा की. उन्होंने जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपए से अधिक बताया है. वहीं महाराज ने नवंबर 2018 में अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख बताई थी. तब चिंतामणि महाराज सामरी से कांग्रेस के विधायक थे. पिछले 5 सालों में उनकी चल और अचल दोनों संपत्ति बढ़ गई है.
रायपुर और अंबिकापुर में खरीदा मकान
चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) ने पिछले 5 सालों में खुद, बेटे और पत्नी के नाम पर जमीनें खरीदी है. उन्होंने पूर्व में मौजूद जमीनों के अलावा सरगुजा और बलरामपुर में कृषि भूमि, साथ ही रायपुर और अंबिकापुर में गैर कृषि भूमि के साथ मकान भी खरीदा है. घोषणापत्र के अनुसार महाराज के खुद के नाम पर कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 56 लाख 74 हजार 704 रुपए है. वहीं पत्नी के नाम पर कुल अचल संपत्ति 5 लाख 17 हजार 508 रुपए है. साथ ही बेटे के नाम अचल संपत्ति 51 लाख 98 हजार 794 रुपए है.
इसके साथ ही महाराज पर 25.21 लाख रुपए का कर्ज भी है. हालांकि पिछले 5 वर्षों में उनका बैंकों का कर्ज कम हुआ है. वहीं साल 2018 में उनके ऊपर 44 लाख रुपए का कर्ज था. उन्होंने घोषणापत्र में कुल संपत्ति 2.34 करोड़ रुपए घोषित की थी. साल 2018 में चिंतामणि के नाम पर नगदी, निवेश और जेवरातों को मिलाकर कुल 57 लाख 56 हजार 247 रुपये चल संपत्ति थी. तो वहीं पत्नी की 4 लाख 35 हजार 480 रुपए चल संपत्ति थी.
साल 2013 में परिवार की कुल संपत्ति 37.15 लाख की थी घोषित
चिंतामणि के नाम पर 1 करोड़ 17 लाख 43 हजार 628 रुपए व पत्नी के नाम पर 16 लाख 03 हजार 128 रुपए की अचल संपत्ति थी. हालांकि बेटे-बेटी के नाम पर कोई चल या अचल संपत्ति नहीं थी.
चिंतामणि पहली बार वर्ष 2011 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए थे. बीजेपी छोड़कर जब वे कांग्रेस में आए थे, तब लुंड्रा से विधायक बने थे. उन्होंने साल 2013 में अपने परिवार की कुल संपत्ति 37.15 लाख रुपए घोषित की थी. इसमें खुद के नाम पर चल संपत्ति 12.87 लाख और पत्नी के नाम 1.55 लाख चल संपत्ति बताई थी. वहीं अचल संपत्ति में खुद के नाम पर 22.72 लाख रुपये थी. जो वर्ष 2018 में बढ़कर 2.34 करोड़ और 2024 में 4.12 करोड़ रुपए हो गई है.