Sarangarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में कांग्रेस नेता हरिराम पटेल की हत्या की वजह सामने आ गई है. उसकी हत्या सूदखोरी के चलते की गई. वह लोगों को ब्याज पर रकम देता था. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कांग्रेस नेता की हत्या के लिए ओडिशा से हथियार बनवाए थे.
ब्लॉक कांग्रेस का कार्यकारिणी सदस्य थे हरिराम पटेल

दरअसल, घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है. कमरीद गांव के रहने वाले हरिराम पटेल ब्लॉक कांग्रेस का कार्यकारिणी सदस्य थे. उनका शव सिंगापुर गांव के पास दो दिन पहले अर्धनग्न हालत में मिला था. सिर और गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे. हरिराम बरमकेला से अपने घर लौट रहे थे.
सारंगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने मीडिया से बताया कि जांच के दौरान पता चला कि हरिराम लोगों को ब्याज पर पैसे देता था. उनसे मनमाना ब्याज वसूलता था. इसके चलते कई लोग हरिराम से नाराज थे. पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो कुछ संदिग्ध पकड़े गए और उनसे पूछताछ के बाद आरोपियों तक पहुंचे.
हरिराम को लेकर लोगों में था काफी आक्रोश
इस मामले में बिकमपाली निवासी मिनेन्द्र कुमार सारथी, बरमकेला निवासी हेमानंद सारथी, गोकुल सिदार, सरिया निवासी आत्माराम सारथी, बरमकेला निवासी राजू चौहरान और खरसिया निवासी श्रवण कुमार सारथी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी हेमानंद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 12 जुलाई को उसने हरिराम से 80 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे. हरिराम ने हर 4 दिन में 16 हजार रुपए ब्याज लेना तय किया था. दो किश्त में 32 हजार दे भी चुका था. 24 जुलाई को तीसरी किश्त देनी थी.
वहीं गोकुल सिदार ने बताया कि उसने भी हरिराम से 10 हजार रुपए करीब एक साल पहले ब्याज में लिया था. जिसका कुछ मूल चुकाने के बाद 7500 रुपए मूल राशि के प्रतिमाह 1500 रुपए ब्याज देना पड़ रहा था. इसके चलते दोनों में हरिराम को लेकर काफी आक्रोश था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय: वार्ड परिसीमन को लेकर सुना दिया ये फैसला