हाइलाइट्स
-
प्रदेश में पिकअप में सवारी ढोने पर प्रतिबंध
-
धड़ल्ले से पिकअप में ढोई जा रही सवारी
-
पहले भी हुआ था कवर्धा में बड़ा हादसा
Sarangarh CG Accident: बिलासपुर संभाग के सारंगढ़ जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, जहां से स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है।
सारंगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट (Sarangarh CG Accident) गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बरमकेला जंगल के पास की है।
पिकअप वाहन के पलटते ही मची चीखपुकार
सारंगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटते (Sarangarh CG Accident) ही चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सारंगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Liquor Shop Closed: CG में मोहर्रम के मौके पर ड्राई डे घोषित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
माल वाहक वाहन में सवारी
बता दें कि करीब एक महीने पहले 20 जून को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भी एक बड़ा हादसा (Sarangarh CG Accident) हुआ था। इस हादसे में पिकअप वाहन खाई में जा गिरा था। इस भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया था।
यहां एक पिकअप पलटने से 18 मजदूरों की मौत हो गई थी। कई लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह घटना पंडरिया विकासखण्ड के कुकदूर में हुई थी।
इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस विभाग, परिवहन विभाग ने मालवाहक वाहन पिकअप पर सवारी ढोने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अभी भी इन वाहनों में सवारी धड़ल्ले से ढोई जा रही है।