Saral Pension Yojana: रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी चिंता, मिलेंगे कई फायदे, जानिए सबकुछ -

Saral Pension Yojana: रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी चिंता, मिलेंगे कई फायदे, जानिए सबकुछ

Saral Pension Yojana: सरल पेंशन योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2021 से हो चुकी है। इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीए ने सभी बीमा कंपनियों को एक स्टैंडर्ड एन्यूटी प्रोडक्ट लाने के लिए कहा था। इरडा की ओर से जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि सरल पेंसन प्लान के तहत मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, इसमें 100 फीसदी खरीद मूल्य की वापसी का विकल्प होगा। आइए जानते हैं क्या है सरल पेंशन प्लान और क्यों आपको इसे लेना चाहिए?

दरअसल, बीमा कंपनियां बीमा पॉलिसियों और पेंशन प्लान को अलग-अलग नामों से बेचती हैं। एक आम व्यक्ति इनकी अलग अलग कठिन शर्तों को समझ नहीं पाता, और मिससेलिंग का शिकार भी हो जाता है। इसलिए IRDAI ने एक ऐसा प्रोडक्ट लाने की सोची जिसके नियम, फीचर्स और फायदे हमेशा एक होंगे, चाहे वो कोई भी कंपनी बेचें। इसे ही सरल पेंशन योजना कहा गया है। हालांकि बीमा कंपनियां प्रीमियम अलग-अलग चार्ज कर सकती है।

सिर्फ दो एन्युटी या वार्षिकी देने का विकल्प

सरप पेंशन योजना के तहत सिर्फ दो एन्युटी या वार्षिकी देने का विकल्प है। यानी किसी भी पेंशन प्लान में जमा के बदले कंपनियां जो सालाना राशि देने का वादा करती हैं, वह राशि अवधि का चुनाव मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधआर पर करने का ऑप्शन होता है। जिसकी सुविधा सेवानिवृत्ति के बदा नियमित आय के रूप में पेंशन प्लान के तहत मिलती है।

कौन ले सकता है सरल पेंशन योजना

इस योजना का हिस्सा बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है। चूंकि ये एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है, जबतक कि पेंशनधारी जीवित है। सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।

जानें कैसे मिलेगी आपकी राशि

सरल पेंशन योजना में न्यूनतम एन्युटी राशि 1 हजार रुपये प्रति महीने होगी। वहीं तिमाही के लिए 3 हजार रुपये, छहमाही के लिए 6 हजार और सालभर के लिए 12 हजार रुपये रहेगी। पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद किसी भी समय आप पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं। वहीं इस योजना के लागू होने के बाद ग्राहकों के लिए सरल पेंशन योजना का चुनाव आसान हो जाएगा।

Saral Pension Yojana में क्या है खास

सरल पेंशन योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां खरीद मूल्य के 100 फीसदी वापसी के साथ लाइफ एन्युटी मिलेगी। यानी एन्युटी का भुगतान Saral Pension Yojana लेने वाले को पूरी जिदंगी किया जाएगा। इतना ही नहीं, बीमा धारक की मृत्यु के बाद भी उसका लाभ जीवनसाथी को एन्युटी मिलती रहेगी और कानूनी वारिस को खरीद मूल्य यानी 100 फीसदी राशि वापस मिल जाएगी। यानी ग्राहक जितना पैसा निवेश करेगा उतना पैसा उसे मिल जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password