Saqib Saleem: 'रंगबाज' शो अभिनेता बोले- ऑनलाइन प्रसारण मंचों ने एक कलाकार के रूप में कराया सुरक्षित महसूस

Saqib Saleem: ‘रंगबाज’ शो अभिनेता बोले- ऑनलाइन प्रसारण मंचों ने एक कलाकार के रूप में कराया सुरक्षित महसूस Saqib Saleem: 'Rangbaaz' show actor said - online broadcasting platforms made you feel safe as an artist

Saqib Saleem: 'रंगबाज' शो अभिनेता बोले- ऑनलाइन प्रसारण मंचों ने एक कलाकार के रूप में कराया सुरक्षित महसूस

मुंबई। अभिनेता साकिब सलीम ने बुधवार को कहा कि देश में ऑनलाइन प्रसारण मंचों के उभरने से उन्हें अपने शिल्प पर ध्यान देने का अवसर मिला और इसके साथ ही इन मंचों ने यह भी सुनिश्चित कराया कि कलाकार वही काम करेंगे जो उन्हें करना चाहिए और वह काम अभिनय है। सलीम ने 2018 में ऑनलाइन की दुनिया में ‘रंगबाज’ शो से कदम रखा था और इसके बाद वह ‘क्रेकडाउन’ में नजर आए।

उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम ने कलाकारों पर से किसी काम की व्यावसायिक संभावना संबंधी भार को हटा दिया है। इस विषय में कलाकार हमेशा उलझ जाते थे। उन्होंने कहा कि ओटीटी (ऑवर द टॉप मंच) ने उन्हें एक कलाकार के तौर पर सुरक्षित महसूस कराया है और ओटीटी मंचों की संख्या बढ़ने से अब कलाकार वहीं काम करेंगे जो उन्हें करना चाहिए और वह अब सिर्फ अभिनय करेंगे। सलीम इरोस नाउ की आगामी सीरीज ‘ऐसा वैसा प्यार’ का ऑनलाइन ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर बोल रहे थे। इसमें निधि सिंह, प्रीति कमानी समेत अन्य कलाकारों ने भूमिका निभायी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article