Weekly Grah Gochar Muhurat: सोमवार को 6 मई से नया सप्ताह शुरू हो रहा है। ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं।
इस सप्ताह शुभ काम के लिए कौन से शुभ मुहूर्त आएंगे। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस सप्ताह अन्नप्राशन, व्यापार का शुभ मुहूर्त क्या है।
इस सप्ताह का ग्रह गोचर
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मीन राशि का रहेगा। 6 तारीख को 4:31 शाम से मेष राशि में प्रवेश करेगा।
8 तारीख को चंद्रमा 7:42 रात से वृष राशि का हो जाएगा।
10 तारीख को 12:32 रात से चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा।
इस सप्ताह सूर्य और शुक्र मेष राशि में रहेंगे।
मंगल ग्रह मीन राशि में रहेगा। गुरु ग्रह वृष राशि में और शनि ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेगा। बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 10 तारीख को 10:44 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा।
वक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा।
इस सप्ताह के शुभ मुहूर्त
इस सप्ताह विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है।
6 और 9 तारीख को नामकरण का मुहूर्त है।
9 और 10 तारीख को अन्नप्राशन का मुहूर्त है।
10 तारीख को व्यापार का मुहूर्त है।
10 तारीख को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया है।
सर्वार्थ सिद्ध योग 7 मई को सूर्योदय से 3:06 दिन तक है।8 मई को यह योग 1:55 दिन से रात अंत तक है।
अमृत सिद्ध योग 7 तारीख को सूर्योदय से 3:06 दिन तक है।