भाई-मां संग थाने में मशहूर डांसर सपना चौधरी को लगानी पड़ी हाजिरी, जानें मामला

भाई-मां संग थाने में मशहूर डांसर सपना चौधरी को लगानी पड़ी हाजिरी, जानें मामला Sapna Chowdhary had to attend the police station with her brother and mother know the matter vkj

भाई-मां संग थाने में मशहूर डांसर सपना चौधरी को लगानी पड़ी हाजिरी, जानें मामला

अपनी नशीली अदाओं से लाखों लोगों को अपना कायल बनाने वाली हरियाणा की डांसर सपना चौधरी पर एक मुसिबत आन पड़ी है। सपना चौधरी अपने भाई की पत्नी द्वारा दर्ज की गई दहेज उत्पीड़न और आप्राकृतिक कृत्य के मामले में फंस गई है। सपना चौधरी पर उनकी मां और उनके भाई पर दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप लगा है। सपना ने भाभी ने उनके भाई पर आप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण भी करने का आरोप लगाया है।

सपना की भाभी ने लगाए ये आरोपी

सपना चौधरी की भाभी ने अपनी एक शिकायत में कहा है कि उनकी शादी साल 2018 में सपना के भाई करण से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्र​ताड़ित किया जाने लगा था। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट और पति द्वारा आप्राकृतिक तरीके से कुकृत्य किया जाता था। शिकायत में आगे उसने कहा है कि जब उसे एक बेटी हुई तो बेअी के छूछक में क्रेटा गांड़ी की मांग की जाने लगी, जिसके एवज में उनके पाता ने 3 लाख रूपये और सोना चांदी दिए, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों का दजेद मांगने का सिलसिला चलता रहा।

पति ने बनाए अप्राकृतिक संबंध

सपना की भाई पर उसकी भाभी ने आरोप लगाया की साल 2020 में 26 मई को वह शराब के नशे में उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बना था। इसके बाद वह अपने पिता के घर वापस आ गई और पुलिस में पति, उसकी ननद सपना चौधरी, और अपनी सास के लिखाफ मामला दर्ज किया। इसी मामले को लेकर बीते शुक्रवार को सपना चौधरी अपने भाई और मां के साथ पुलिस थाने पहुंची थी। पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। वही पूछताछ के दौरान पीडिता के परिजन भी मौजूद रहे।

सपना और उसकी मां दोष मुक्त

खबरों के अनुसार मामले में पुलिस ने सपना और उसकी मां को दोष मुक्त कर दिया है। वही भाई करण को पुलिस मामले में गिरफ्तार करेगी, क्योंकि एफआईआर में दहेज के रूप में क्रेटा कार की मांग की थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article