/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhhhhbbbbbbbbbbbbbbbbb.jpg)
Sanju Samson: पिछले काफी समय से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने से संजू सैमसन के फैंस बीसीसीआई से काफी नाराज थे। लोगों ने बीसीसीआई पर संजू का करियर खत्म करने का आरोप भी लगाया था। हालांकि एक बार फिर मिले मौके को संजू सैमसन भूना नहीं सके। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्हें पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। संजू सैमनस महज 5 रन ही बना सके और डिसील्वा का आसान शिकार बना गए।
मुकाबले में संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके । श्रीलंकाई गेंदबाज चमिका करूणारत्ने ने उन्हें अपना शिकार बनाया। उन्होंने कैच के जरिए संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई।संजू सैमसन पर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/ोोोोोोोोोोोोोोोोोो.jpg)
कुछ क्रिकेट फैंस का कहना है कि संजू सैमसन मौकों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। अगर वह ऐसे ही मौकों को बर्बाद करते हैं तो उनकी टी-20 में जगह खतरे में पड़ जाएगी। वैसे भी रिषभ पंत को उनकी जगह तवज्जों मिलती है। वहीं कुछ का कहना है कि खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें अगले मैच से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं। हालांकि उनके प्रशंसकों का मानना है कि वो जल्द ही भारत के लिए बड़ी पारी खेलेंगे।
बता दें कि जब संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरे थे तब टीम की पारी लडखड़ाई हुई थी। उस वक्त टीम को एक साझेदारी की जरूरत थी। लेकिन संजू सैमसन प्लेइंग -11 में मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके। वो तो हुड्डा और अक्षर पटेल थे जिनकी बदौलत टीम इंडिया 162 का स्कोर खड़ा पाई। हालांकि अंत में किसी तरह टीम इंडिया 2 रन से मुकाबले अपने नाम कर लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us